IPL 2023 का फाइनल जीतने वाली टीम


आपको बता दें कि सीजन 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात सुपरजाइंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने डीएलएस नियम के तहत शानदार जीत हासिल की थी ! आईपीएल 2023 के फाइनल का मुकाबला 28 मई 2023 की शाम को खेल जाना था लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से यह मुकाबला अगले दिन यानि 29 मई 2023 की सायं खेला गया था इस मैच मे गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मे 4 विकेट खोकर 214 रन का लक्ष्य दिया था ! जवाब मे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बारिश से बाधित मैच मे 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना कर DLS नियम के तहत जीत हासिल की

फाइनल मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर Devon Conway प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया जबकि शुभमन गिल को Player of the Match चुना गया !

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल फाइनल की ट्रॉफी लेने के लिए अपने साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और अंबाती रायडू को अपने साथ स्टेज पर बुलाया क्योंकि उनका यह ipl का अंतिम वर्ष था

आई पी एल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल खिलाड़ियों की सूची

IPL 2023 का फाइनल जीतने वाली टीम

बल्लेबाज

  1. महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन) (Wk)
  2. डेवोन कौनवे
  3. ऋतुराज गायकवाड
  4. सुभ्रांशु सेनापति
  5. अंबाती रायुडू
  6. अंजिक्या राहाने
  7. शेख राशिद

ऑल राउंडर

  1. रविंद्र जड़ेजा
  2. डेवोन प्रिटोरियस
  3. मिचैल सैंटनर
  4. के भगत वर्मा
  5. मोईन अली
  6. शिवम दुबे
  7. बेन स्टॉक्स
  8. निशांत संधू
  9. अजय मंडल

गेंदबाज

  1. आकाश सिंह
  2. राजवर्धन हैंगरगेकर
  3. दीपक चाहर
  4. महेश तीक्षना
  5. मुकेश चौधरी
  6. प्रशांत सोलंकी
  7. सिमरजीत सिंह
  8. तुषार देशपांडे
  9. मतीषा पथिराना
  10. सिसंडा माँगल
  11. काइल जैमिशन

सीएलके को ipl2023 के सीजन में खिताब जिताने में अहम भूमिका ऋतुराज गायकवाड और डेविड कान्वेंट निभाई है सीजन के फाइनल मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने अंतिम ओवर में एक चौका और एक छक्का मारकर टीम को यह खिताब दिलाया

Leave a Comment