वेस्टइंडीस के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने जाएगी नई टीम इंडिया आईपीएल के 7 युवा खिलाड़ियों को किया शामिल

वेस्टइंडीस के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने जाएगी नई टीम इंडिया आईपीएल के 7 युवा खिलाड़ियों को किया शामिल

आईपीएल 2023 मे कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया मे अपनी जगह बनाने मे कामयाब हुए है !
इन युवा खिलाड़ियों को टीम मे ज्यादा से ज्यादा मौका मिलने के चांस हा दूसरी तरफ भारत के लिए भी साल 2023 काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल एशिया कप और वन डे विश्व कप भी होने वाला है ऐसे मे BCCI आईपीएल 2023 के युवा खिलाड़ियों को इन दोनों लीगो से पहले तैयार करने के निश्चय से तीनों फॉर्मैट मे जितने भी मुकाबले होने वाले उन सब मे टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर आईपीएल 2023 के युवा खिलाड़ियों को मौका देने की योजना बना रहा है !
सूत्रों की माने तो विंडीस के खिलाफ होने वाली 3 टी 20 सीरीज मे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ी जैसे यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है !


आईपीएल 2023 मे अच्छा करने वाले 7 युवाओ को पहली बार मिल सकता है मौका

WTC फाइनल के बाद इंडियन टीम का अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचो का वन डे सीरीज होने वाला है उसके बाद भारतीय टीम विंडीज दौरे पर जाएगी जहा उसे तीनों फॉर्मेट के सीरीज मे सीनियर खिलाड़ियों की बजाय बीसीसीआई IPL 2023 के युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है इन खिलाड़ियों मे यशस्वी जाइसवाल , सुयश शर्मा , जिटेश शर्मा , शुभमन गिल , रिंकू सिंह,यश ठाकुर ,तिलक वर्मा इन सब को शामिल किया जा सकता है !

विंडीज के खिलाफ संभावित 15 सदस्य टी 20 भारतीय टीम


भारतीय टीम जुलाई के महीने मे विंडीज दौरे पर जाने वाली है जहा उसे 3 टी20,2टेस्ट और 3वन डे के मुकाबले खेलने है
संभावित 15 सदस्य टीम
यशस्वी जाइसवाल , सुयश शर्मा , जिटेश शर्मा , शुभमन गिल , रिंकू सिंह,यश ठाकुर ,तिलक वर्मा,हार्दिक पंड्या(कप्तान),ईशान किशन (विकेट कीपर),सूर्यकुमार यादव,अर्शदीप सिंह,यूज़वेन्द्र चहल,ऋतुराज गाइकवाड़,आकाश माधवाल,ध्रुव जूरेल

1 thought on “वेस्टइंडीस के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने जाएगी नई टीम इंडिया आईपीएल के 7 युवा खिलाड़ियों को किया शामिल”

Leave a Comment