India Vs England 4th Test India Won By 157 Run
भारतीय टीम ने रचा इतिहास 50 साल बाद India Vs England Oval Test में हासिल की जीत। भारत ने 157 रन से अंग्रेजों को चटाई धूल। जसप्रीत बुमराह ने 2, उमेश यादव ने 3, रविंद्र जडेजा ने 2 ओर Lord Shardul Thakur ने 2 विकेट जटके। रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 आगे।
भारत के इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच Oval में खेला गया जिसमें भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 157 रन से धूल चटाई। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। भारत ने पहली पारी में एक समय पर 127 रन पर 7 विकेट गवा दिए थे वहां से भारत को इस मैच में जीत हासिल करनी लगभग सी नामुनकिन हो गयी थी। लेकिन इसके बाद Shardul Thakur ने कमाल का तूफानी अर्धशतक लगाया ओर भारत के स्कोर को 191 रन तक पहुचाया। इस तूफानी पारी के चलते वह Lord Shardul Thakur के नाम से Femous हो गये। भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी। इसके बाद भारत के बॉलरो ने अच्छी शुरुआत की फटाफट से तीन चार विकेट भी जटक लिए थे जो रुट को भी जल्दी से आउट कर लिया था। लेकिन फिर ओली पॉप ओर क्रिस वोक्स के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बना लिए ओर 99 रन की लीड भी हासिल कर ली।
इंग्लैंड से 99 रन की लीड खाने के बावजूद भारतीय बैट्समैनों ने हार नही मानी और इंग्लैंड के बॉलरो का डट कर सामना किया। भारतीय ओपनरों ने अच्छी नीड रखी ओर 83 रनो की ओपनिंग पार्टनरशिप कर के दी। 46 रन बनाकर के एल राहुल आउट हुए इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला रोहित शर्मा ने 127 ओर चेतेश्वर पुजारा ने 61 रनो की पारी खेली ओर 153 रनो पार्टनरशिप भी की। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी 50 रनो की पार्टनरशिप की। भारत ने 312 रन पर 6 विकेट गवा दिए इसके बाद ऋषभ पंत ओर शार्दूल ठाकुर ने अर्धशतक लगते हुए 100 रनो की पार्टनरशिप की ओर आखिर में जसप्रीत बुमराह ओर उमेश यादव की उपयोगी पारी की मदद से भारत ने 466 रनो का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड के सामने जितने के लिए 368 रनो का लक्ष्य सामने रखा।
इंग्लैंड ने आखरी पारी में शुरुआत तो बड़ी अच्छी की ओर 100 रनो की ओपनिंग पार्टनरशिप लगाकर भारत की धड़कन भी बढ़ा दी ऐसा लगा कि इंग्लैंड यहां से यह स्कोर चेस भी कर सकता है। लेकिन फिर Lord Shardul Thakur आये और भारत को एक बार फिर क्रूशियल समय पर ब्रेक थ्रू दिलाया। उन्होंने रोरी बर्न्स को आउट करके इंग्लैंड को पहला जटका दिया। इसके बाद डेविड मलान को रन आउट करके भारत ने दूसरी सफलता भी हासिल की लंच तक भारत ने इंग्लैंड की जीत के आसार कम कर दिए थे। लंच के बाद पहली ही बॉल ओर जो रुट ने चौका लगाकर साफ कर दिया कि हम इस स्कोर को चेस करने के लिए जाने वाले है। लेकिन फिर भारतीय बॉलरो ने कमाल किया रविंद्र जडेजा ओर जसप्रीत बुमराह के कमाल के स्पेल ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। जडेजा ने हमीद ओर मोईन अली को आउट किया। वही जसप्रीत बुमराह ने ओली पॉप ओर जोनि बैरस्तो को आउट किया। शार्दूल ठाकुर ने एकबार फिर जो रुट को अपने जाल में फसाया ओर इंग्लैंड की रीड की हड्डी तोड़ दी। आखिर में बचे हुए 3 विकेट उमेश यादव ने लेकर भारत को हिस्टोरिकल जीत दिलाई।
इंग्लैंड ने अच्छी शुरूआत के बावजूद मौका गवाया
जीत के लिए 368 रनो का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की उनके ओपनर रोरी बर्न्स ओर हसीब हमीद ने 100 रनो की ओपनिंग पार्टनरशिप करली थी यहां से इंग्लैंड को जीत के लिए 268 रनो की जरूरत थी ओर इंग्लैंड की बैटिंग में वह दमखम था जोकि यह रन बना सकते थे। लेकिन फिर रोरी बर्न्स 50 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर का शिकार बने इसके बाद डेविड मलान रन आउट हुए। इसके बाद भी इंग्लैंड के जितने के चान्स बने हुए थे। लंच के बाद दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने हसीब हमीद के रूप में पहला विकेट गवाया इसके बाद ओली पॉप ओर जोनि बैरस्तो जसप्रीत बुमराह के घातक स्पेल का शिकार बने। और यहाँ से इंग्लैंड ने मिली हुई अपनी मजबूत शुरुआत को गवा दिया और मैच जितने की आशा पर पूरी तरह से पानी फिर गया। यहां से मैच ड्रॉ करने मेही इंग्लैंड की जीत थी तभी उनके कप्तान जो रुट आउट हो गए और इंग्लैंड की हार निच्छित हो गई।
उमेश यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 2, रविंद्र जडेजा ने 2 ओर शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट जटके
भारतीय बॉलरो ने दूसरी पारी में अपना वर्चस्व दिखाया और एकदम पाटा फ्लेट विकेट पर से इंग्लैंड के 10 विकेट निकाल कर दिखाए। ऐसा नही की एक दो बॉलरो ने यह काम किया बल्कि सभी बॉलरो ने एक जूथ होकर विकेट निकाले। इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे उमेश यादव ने क्रिस वोक्स(18), क्रेग ओवरटन(10) ओर जेम्स एंडरसन(2) का विकेट लिया पहली पारी में भी वह 3 विकेट जटक चुके थे। जसप्रीत बुमराह ने ओली पॉप(8) ओर जोनि बैरस्तो(0) का विकेट लीया पहली पारी में भी 2 विकेट लिए थे। रविंद्र जडेजा ने हसीब हमीद(63) ओर मोइन अली(0) का विकेट लिया साथ मे पहली पारी मेभी 2 विकेट ले चुके थे। शार्दूल ठाकुर ने दो इम्पोर्टेन्ट विकेट लिए जिसमे पहला विकेट रोरी बर्न्स(50) ओर फिर कप्तान जो रुट(36) का विकेट शामिल है पहली पारी में भी उन्होंने टॉप स्कोरर ओली पॉप का विकेट लिया था।
शार्दूल ठाकुर ने दोनों पारी में लगाया अर्धशतक
शार्दूल ठाकुर को पहले मैच में मौका मिला था इकसे बाद वह इंजर्ड हो गए थे। इस मैच में उनको फिर से मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाया पहली पारी में सिर्फ 31 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान रचा इसके बाद दूसरी पारी मेभी 61 रनो की पारी खेलकर दोनो ही पारी में अर्धशतक लगा दिए।
रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
दूसरी पारी में 127 रन की पारी खेलने पर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 256 बॉल पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रनो की पारी खेली थी। यह भारत के बाहर उनका पहला शतक है। ओवरऑल यह उनके करियर का आठवां शतक है।
भारत ने 50 साल बाद Oval में जीता टेस्ट मैच
भारत ने इस India Vs England Oval Test मैच में जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। इस मैदान पर भारत ने 1971 में पहली टेस्ट जीत हासिल की थी इसके बाद 50 सालों में भारत एक बार Oval में टेस्ट मैच जीत नही सका था। लेकिन 2 सितम्बर से शुरू हुए इस India Vs England Oval Test मैच में भारतीय टीम ने 157 रन से जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। भारत ने 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में Oval टेस्ट जीता था। इस मैच से पहले भारत ने इस मैदान पर 13 मैच खेले थे जिसमें भारत को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई थी। और इंग्लैंड ने 5 जीत हासिल की थी जब्कि 7 मैच ड्रॉ रहे थे।
Record In This Match
- जसप्रीत बुमराह ने 100 टेस्ट विकेट पूरे किये साथ मे वह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले फ़ास्ट बॉलर बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 24 मैच में यह कारनामा किया उनसे पहले यह Record कपिल देव के नाम था उन्होंने 25 मैचो में यह कारनामा किया था।
- उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर के 150 विकेट पूरे किए। पहली पारी में क्रेग ओवरटन को आउट करते ही 150 विकेट का आंकड़ा छुआ। साथ मे उन्होंने भारत के लिए सबसे कम बॉल पर 150 विकेट लेने का Record बनाया। उन्होंने 7661 बॉल पर 150 विकेट लिए इससे पहले यह Record मोहम्मद शमी के नाम था जिन्होंने 7755 बॉल पर 150 टेस्ट विकेट हासिल किए थे।
- 50 साल बाद भारत ने Oval के मैदान पर Test मैच जीता। इससे पहले एकलौती जीत 1971 में मिली थी।
- शार्दूल ठाकुर ने 31 बॉल पर अर्धशतक लगाया ओर इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज अर्धशतक लगानेका Record अपने नाम किया।
- विराट कोहली ने इस मैच में अपना खाता खोलने के साथ ही सबसे तेज 23000 इंटरनेशनल रन बनाने का Record अपने नाम किया। विराट कोहली ने 489 पारी में यह मुकाम हासिल किया और सचिन तेंदुलकर के 512 पारी में 23000 इंटरनेशनल रन बनाने का Record तोड़ा।
- 127 रन की पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा ने भारत के बाहर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया।
भारत बनाम इंग्लैंड( India vs England ) दूसरा टेस्ट, दिन 1 हाइलाइट्स
भारत ने India Vs England Oval Test में इस शानदार जीत के साथ पाच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाली है। सीरीज का आखरी मैच 10 सितम्बर से Old Trafford Manchester में खेला जायेगा। भारत इस मैच को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगा वही इंग्लैंड की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने की होंगी।