CSK Won IPL 2021 कोलकाता को 27 रन से दी मात। चौथी बार आईपीएल का खिताब किया अपने नाम। फाफ डु प्लेसिस ने खेली 86 रनो की पारी। उथप्पा ओर मोइन अली ने खेली ताबतोड़ पारी। चेन्नई ने KKR के बॉलरों को एकदम से बैकफुट पर धकेल दिया। चेन्नई ने 20 ओवर में बनाये 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन। KKR के लिए वेंकटेश अय्यर ओर शुभमन गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी। राहुल त्रिपाठी चोट की वजह से उपर बैटिंग नही कर पाए। अच्छी शुरुआत के बाद मिडल ओवर में KKR के हाथ से फिसला मैच।
15 अक्टूबर को IPL 2021 का फाइनल खेला गया जिसमे आमने सामने थी Chennai Super Kings Vs Kolkata Nights Riders। Chennai अपना 9वा फाइनल मैच खेलने उतरी थी वही Kolkata अपना तीसरा Final मैच खेलने उतरी थी। इससे पहले CSK 3 बार IPL खिताब जीत चुका था और KKR 2 बार IPL Titel अपने नाम कर चुका था। दोनों के पास एक Titel की बढ़ोतरी करने का मौका था। टॉस जीतकर पहले KKR ने बॉलिंग का फैसला किया क्योकि इस सीजन चेस करना आसानी हो रही थी। और KKR ने रन चेस करके ज्यादा मैच जीते थे।
चेन्नई को अच्छी शुरुआत मिली हमेशा की तरह इस मैच में भी उनके ओपनर्स ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत की तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस को एक जीवनदान मिल गया। CSK ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गवाए 50 रन बना लिए। टाइम आउट के बाद ऋतुराज गायकवाड बड़ा शॉट खेलने के चक्कर मे आउट हो गए। 11वे ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया यह उनका इस सीजन न छठा अर्धशतक था।
गायकवाड़ के आउट होने के बाद मैदान पर आए रोबिन उथप्पा ने पिछले मैच का फॉम जारी रखते हुए ताबड़तोड़ बैटिंग की ओर फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर 63 रनो की आक्रमक पार्टनरशिप की। रोबिन उथप्पा ने सिर्फ 15 बॉल पर 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। रोबिन उथप्पा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मोइन अली और उन्होंने भी बड़े मैच में बड़ी महत्वपूर्ण पारी खेली।
मोईन अली ने भी छक्के चौके की जड़ी लगा दी और 17वे ओवर में शिवम मावी को मोइन अली ने 2 छक्के जड़ दिये इसके बाद 19वे ओवर में वरुण चक्रवर्ती को भी 1 चौका ओर 1 छक्का लगाकर चेन्नई को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। इनिंग्स की आखरी बॉल पर फाफ डु प्लेसिस 86 के स्कोर पर आउट हुए और चेन्नई का स्कोर 192 रन पर ही अटक गया।
जीत के लिए 193 रन का पीछा करने उतरी KKR के लिए इतनी आसानी नही होने वाली थी क्योंकि 193वे का लक्ष्य बहोत बड़ा होता है। लेकिन इससे पहले 2 फाइनल KKR ने बड़े स्कोर को चेस करके ही जीते हैं। इस मैच में भी वही नीड़ उनके ओपनर्स ने रखी वेंकटेश अय्यर ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और शुभमन गिल ने एक छोर पकड़ कर रखा। वेंकटेश अय्यर को 0 रन पर एक जीवनदान मिला जिसका उन्होंने फायदा उठाते हुए एक ओर अर्धशतक जड़ दिया। गिल ओर अय्यर ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर KKR को बढिया शुरुआत दी।
11वे ओवर में अय्यर आउट हुए इसके बाद फिरसे वही देखने मिला जोकि KKR की इस सीजन कमी रही है। एक बार फिर से उनका मिडल ओर्डर कोलैप्स हो गया। राहुल त्रिपाठी KKR के मिडल ऑर्डर को संभाल कर रखते है लेकिन फील्डिंग के दौरान उनको चोट लगी थी इस वजह से वह बैटिंग करने की हालत में नही थे। इस वजह से वह बहोत नीचे बैटिंग करने के लिए आये। नीतीश राणा 0, नारायण 2, मोर्गन 4, कार्तिक 9, शाकिब 0 ओर त्रिपाठी भी सिर्फ 2 ही रन बना पाए। मॉर्गन से कप्तानी पारी की आशा थी लेकिन वह खरे नही उतर पाये ओर KKR को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा।
CSK Won IPL 2021 एक बार फिर चेन्नई के ओपनर्स छाए
चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले सीजन सबसे पहले बाहर ही गयी थी लेकिन इस सीजन सिर्फ एक दो बदलाव करके मैदान पर वापसी की ओर क्या शानदार वापसी की। इस सीजन उनके लिए उनके ओपनर्स फाफ डु प्लेसिस ओर ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन रहा। दोनों ने 600-600 से ज्यादा रन बनाए। इस मैच में भी दोनों ने अच्छी शुरुआत करके 61 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, गायकवाड 31 इन बनाकर आउट हुए लेलिन फाफ डु प्लेसिस अंत तक खड़े रहे और 86 रनो की पारी खेलकर टीम को 192 रन तक पहुचाया।
रोबिन ओर मोइन ने की ताबड़तोड़ बैटिंग
ज्यादातर इस सीजन सभी टीम पावर प्ले में अच्छी शुरुआत के बाद मिडल ऑर्डर में फस जाते है। इस मैच में भी ऐसा हो सकता था चेन्नई का रन रेट थोड़ा नीचे आया था लेकिन फिर रोबिन उथप्पा ने जिम्मेदारी अपने उर ली और ताबड़तोड़ बैटिंग की उन्होंने सिर्फ 15 बॉल ओर 31 रनो की आतिशी पारी खेली ओर चेन्नई को अच्छी स्थिति में बनाये रखा। उथप्पा के आउट होने के बाद मोइन अली ने जिम्मेदारी संभाली ओर सिर्फ 20 बॉल पर नाबाद 37 रनो की तूफानी पारी खेलकर टीम को 192 रन तक पहुचाने में अहम योगदान दिया।
सुनील नारायण ने 2 ओर मावी ने 1 विकेट निकाला
कोलकाता के लिए सबसे सफल बॉलर सुनील नारायण रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और ऋतुराज गायकवाड़(32) ओर रोबिन उथप्पा(31) की बड़ी विकेट अपने नाम की। उनके अलावा शिवम मावी ने आखरी ओवर अच्छी डालकर आखरी बॉल पर फाफ डु प्लेसिस(86) को आउट किया।
लोकी फर्गुसन, शकिब ओर चक्रवर्ती की हुई धुलाई
इस हाफ में लोकी फर्गुसन ने इस मैच से पहले सिर्फ एक बार 33 रन खाये थे इसके अलावा कोई मैच में 30 से ज्यादा रन नही दिए थे ओर KKR के की फेक्टर रहे थे। लेकिन इस मैच में चेन्नई ने उनको अच्छी तरह से लपेटे में लिया और 4 ओवर में उनको 56 रन जड़ दिए। उनके अलावा शकिब ओर वरुण चक्रवर्ती ने भी बढिया बॉलिंग की है और शारजाह पर तो लाजवाब बॉलिंग की थी लेकिन दुबई में आते ही उनको भी CSK के बैट्समैनों ने आड़े हाथों लिया और शकिब को 3 ओवर में 33 रन जड़ दिए वही वरुण चक्रवर्ती को 4 ओवर में 39 रन जड़ दिए।
अय्यर ओर गिल ने की शानदार शुरुआत
कोलकाता को एक बार फिर से वेंकटेश अय्यर ओर शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत करके दी। वेंकटेश अय्यर को 0 के स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों जीवनदान मिला जिसका उन्होंने बढिया फायदा उठाया और अपने ही अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग की। जोश हेजलवुड की बॉल पर विकेट के पीछे धोनी ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था। KKR ने पावर प्ले में बिना विकेट गवाए 55 रन बनाए इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने आक्रमक बैटिंग की ओर छक्के चौके की बारिश करदी 10वे ओवर में उन्होंने अपना अर्धशतक पुरा किया। अय्यर ने 32 बॉल पर 5 चौके और 3 बड़े छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
11वे ओवर में वेंकटेश अय्यर आउट हुए और कोलकाता को 91 के स्कोर पर पहला विकेट गवाना पड़ा। शुभमन गिल संभल कर खेल है थे उनका स्ट्राइक रेट बहोत कम था इस लिए बड़ा शॉट लगाने के चक्कर मे खराब शॉट लगा बैठे। अंबाती रायुडू ने शानदार कैच पकड़ा लेकिन बॉल स्पाइडर केम से लगकर आया था इस वजह से बॉल डेड करार दिया गया और गिल को जीवनदान मिल गया। इसके बाद उन्होंने अपना अर्धशतक लगाया लेकिन आस्किंग रन रेट बढ़ते जाने की वजह से बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हो गए।
कोलकाता का मिडल ऑर्डर एक बार फिर हुआ धराशाई
कोलकाता की परेशानी उनका मिडल ऑर्डर रहा है राहुल त्रिपाठी ने रन बनाए लेकिन उनके अलावा थोड़े बहुत नीतीश राणा के अलावा किसी ने रन नही बनाये ओर वही खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा, वेंकटेश अय्यर ओर शुभमन गिल के अलावा और कोई बैट्समैन इस फाइनल मैच में रन नही बना पाये ओर KKR को हार का सामना करना पड़ा।
राहुल त्रिपाठी रन बना रहे थे लेकिन फील्डिंग के दौरान उनकी हेम स्ट्रींग में चोट लगी और वह बैटिंग करने की हालत में नही रहे। कोलकाता को जीत के लिए 100 रन की दरकरार थीं ओर 9 ओवर पूरे बचे थे कोलकाता अगर अच्छी प्लानिंग के साथ खेलता तो मैच जीत सकता था।
लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में KKR को दो बड़े जटके दिए। इसके बाद सब एक के बाद एक आउट होते रहे, नीतीश राणा 0, सुनील नारायण 2, कप्तान मॉर्गन 4, दिनेश कार्तिक 9, शाकिब अल हसन 0 ओर राहुल त्रिपाठी 2 रन बनाकर आउट हुए। और कोलकाता के फाइनल जितने के इरादे पर पुर्ण विराम लग गया।
CSK Won IPL 2021 शार्दुल ठाकुर ने 3 ओर हेजलवुड एन्ड जडेजा ने भी 2-2 विकेट लिए
CSK के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए उन्होंने ने चेन्नई की वापसी कराते हुए, पहले वेंकटेश अय्यर(50), इसके बाद नीतीश राणा(0) ओर राहुल त्रिपाठी(2) का विकेट लीया। जोश हेजलवुड ने भी 2 विकेट लिए उन्होंने सुनील नारायण(2) ओर कप्तान ओएन मॉर्गन(4) को आउट किया। रविंद्र जडेजा ने भी अपने आखरी ओवर में दो विकेट झटके ओर मैच को एक तरफा कर दिया उन्होंने दिनेश कार्तिक(9) ओर शाकिब अल हसन(0) का विकेट चटकाया।
फाफ डु प्लेसिस बने मैन ऑफ द मैच
फाफ डु प्लेसिस ने बड़े मंच पर बड़ा पंच मारा ओर फाइनल मैच में 59 बॉल पर 86 रनो की पारी खेली जिसमे 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस मैच विनिग इनिग्स के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Match Sumery
CSK Won By 27 Run | 20 Over 192/3 |
du Plesis 86 59 | Naren 2-26-4 |
M. Ali 37* 20 | Mavi 1-32-4 |
KKR (Toss) | 20 Over 165/9 |
S. Gill 51 43 | Thakur 3-38-4 |
V. Iyer 50 32 | Hazlewood 2-29-4 |
चेन्नई ने जीता चौथा टाइटल
KKR को 27 रन से हराकर CSK ने अपना चौथा आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। चेन्नई ने अपने 12 साल के IPL करियर में यह 9वी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई थी और अपने 9वे फाइनल में जीत हासिल करके चेन्नई चौथी बार IPL Champions बन गया है। इससे पहले चेन्नई 2010, 2011 ओर 2018 में चैंपियंस बन चुका है।
चौथा टाइटल जितने के बाद धोनी कहा ही जीत के असली हकदार KKR है उन्होंने शानदार कमबैक किया और फाइनल तक का सफर तय किया। CSK को 20 करोड़ का इनाम मिला और KKR को 12.5 करोड़ का इनाम मिला।
Award ओर इनाम की हुई बारिश
मैच खतम होने के बाद Award ओर इनाम की बारिश हुई। जिसमे वेंकटेश अय्यर को 2 अवॉर्ड मिले पहला पावर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला और 1 लाख रुपए का इनाम मिला ओर दूसरा अवॉर्ड लेट्स क्रैक इट सिक्सेस ऑफ द मैच का मिला साथ मे 1 लाख रुपए का इनाम भी मिला। इसके बाद रविंद्र जडेजा को परफेक्ट कैच ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला और 1 लाख रूपए इनाम मिला।
रॉबिन उथप्पा को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवॉर्ड ओर 1 लाख रुपए का इनाम मिला। सब्सजे ज्यादा फाफ डु प्लेसिस ने 3 अवॉर्ड जीते गेमचेंजर ऑफ द मैच, मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच ओर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता और 7 लाख का इनाम मिला।
CSK Vs KKR Final Kal Khela Jayega IPL 2021 Final Match
साथ मे ऋतुराज गायकवाड़ ने इमर्जिंग प्लेयर ओर ऑरेंज केप का अवॉर्ड जीत, वही हर्षल पटेल ने पर्पल केप, मैन ऑफ द सीरीज ओर मोस्ट वेल्युबल प्लेयर का अवॉर्ड जीता, रवि बिश्नोई ने परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन के अवॉर्ड जीता और शिमरॉन हेतमायर ने सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड जीता।
वेंकटेश अय्यर ने पावर प्लेयर ऑफ द सीजन के अवॉर्ड जीता और के एल राहुल ने लेट्स क्रैक इट सिक्सेस ऑफ द सीजन का अवॉर्ड जीता। सभी को हरेक अवॉर्ड के साथ 10 लाख रुपए का इनाम मिला।