CSK Won The Match चेन्नई सुपरकिंग्स ने की जीत के साथ की Phase 2 शुरुआत। मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर पहुचे पॉइंट्स टेबल में नम्बर 1 पर। मैन ऑफ द मैच ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये नाबाद 88 रन। चेन्नई ने पावर प्ले सिर्फ 24 रन पर गवा दिए थे 4 विकेट। ड्वेन ब्रावो ने 3 ओर दीपक चाहर ने जटके 2 विकेट। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या नही खेले मैच। कीरोन पोलार्ड ने की मुंबई की कप्तानी। अनमोलप्रीत सिंह ने किया मुंबई के ले डेब्यु रोहित शर्मा की जगह पर की ओपनिंग। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 100वा IPL मैच खेलते हुए निकाले 2 विकेट, बोल्ट ओर मिलने ने भी जटके 2-2 विकेट।
4 मई 2021 से Covid की वजह से IPL को स्थगित किया गया था इसके बाद फिर से UAE में IPL को शिफ्ट किया गया और पहले ही मैच में Thala Chennai ने 20 रन से जीत हासिल करली है ओर पॉइंट्स Table में अब वह पहले पायदान पर पहुच गये है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था जोकि उन्हें पावर प्ले के दौरान महँगा साबित होता हुआ दिखा, क्योकि CSK ने पहले ओवर में फाफ डु प्लेसिस, दूसरे ओवर में मोइन अली, तीसरे ओवर में सुरेश रैना और फिर पावर प्ले के आखरी बॉल पर MS Dhoni का विकेट गवा दिया इतना ही नही इस दौरान अंबाती रायुडू भी रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए।
रविंद्र जडेजा ओर ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की पारी को संभालते हुए 81 रनों की पार्टनरशिप की। जडेजा 33 बॉल पर 26 रन बनाकर 17वे ओवर में आउट हुए। फिर बैटिंग करने आये ड्वेन ब्रावो ने 8 बॉल पर 23 रन बनाकर मैच का रुख ही पलट दिया ब्रावो 23 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई को फिनिशिंग टच दिया ओर एक समय पर 130 रन बनते दिख रहे स्कोर बोर्ड को 156 रन तक पहुचा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 बॉल पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। यह उनका UAE में लगातार तीसरा अर्धशतक है।
157 रनों के पीछा करने उतरे मुंबई इंडियंस के ओपनरों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में दीपक चाहर की बॉल पर क्विंटन डिकॉक LBW हो गए जिसको अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था। लेकिन फिर धोनी से बेहतर DRS का इस्तेमाल कौन कर सकता है, धोनी ने DRS का इस्तेमाल किया इसके बाद डिकॉक को आउट करार दिया गया। पाचवे ओवर की आखरी बॉल पर डेब्यु टांट अनमोलप्रीत सिंह को दीपक चाहर ने बॉल्ड कर दिया और मुंबई को दूसरा जटका दिया। पावर प्ले की आखरी ओवर में लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव को आउट करके चेन्नई को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।
मुंबई ने पावर प्ले में 3 विकेट गवा दिए थे लेकिन 40 रन भी बना लिए थे इस वजह से मुंबई के लिए बहोत ज्यादा मुश्किलें नही थी क्योंकि ईशान किशन ओर सौरभ तिवारी बैटिंग कर रहे थे। यह दोनों मुंबई की पारी को आगे बढ़ा रहे थे तभी 10वे ओवर में ड्वेन ब्रावो की बॉल पर ईशान किशन एक लूस शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद चेन्नई ने मुंबई को वापसी करने का मौका ही नही दिया और 14वे ओवर में जोश हेजलवुड ने कीरोन पोलार्ड को आउट करके मैच को एक तरफा कर दिया।
क्रुणाल पांड्या भी कुच्छ नही कर पाये ओर रन आउट हो गए। सौरभ तिवारी ने एन्ड तक नॉट आउट रहकर 40 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन टीम को जीत नही दिला सके। चेन्नई ने यह मैच 22 रन से अपने नाम कर लिया। मुंबई को रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी खली, अगर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या होते तो यह स्कोर मुंबई इंडियंस की टीम आसानी से चेस कर सकती थी।
लेकिन दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से नही खेले थे अगर इस मैच में थोड़ी ओर चोट बढ़ जाती तो पूरे टूर्नामेंट में तकलीफ हो सकती थी इस वजह से पहले मैच में आराम किया है। रोहित शर्मा को इंग्लैंड में चोथे टेस्ट टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। दोनों ही बैट्समैन अगले मैच में वापसी करते हुए दिखेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच में जीत हासिल करके 2 ओर अंक अपने नाम कर लिए है और अब पॉइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ शीर्ष पर पहुच गए है। अब CSK को 6 मेसे 2 ओर जीत की जरूरत है प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए।
टॉस & प्लेइंग इलेवन
टॉस:- Chennai Super Kings ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था।
प्लेइंग इलेवन
Chennai Super Kings:- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी(C&WK), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर ओर जोश हेजलवुड।
Mumbai Indians:- क्विंटन डिकॉक(WK), अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड(C), क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह ओर ट्रेंट बोल्ट।
CSK Won The Match ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली अपनी Best IPL Inning
चेन्नई सुपरकिंग्स के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने IPL करियर की Best IPL Ining खेलते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 58 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली। यह उनकी बेस्ट इनिंग है, यह Ruturaj Gayakwad Best Skor 88 Run बन गया है, इससे पहले उनका बेस्ट 75 रन था जोकि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने बनाया था। साथ में ऋतुराज गायकवाड़ का यह स्कोर चेन्नई की ओर से मुंबई के सामने सबसे बेस्ट स्कोर है इससे पहले माइक हसि का नाबाद 86 रनों के स्कोर सबसे बेस्ट था।
जडेजा ओर गायकवाड़ ने की 81 रानो की पार्टनरशिप
CSK एक समय बहोत ज्यादा मुश्किल में था उन्होंने पावर प्ले में सिर्फ 24 रन बनाए थे और 4 विकेट गवा दिए थे साथ मे अंबाती रायुडू रिटार्यड हर्ट हो गए थे। उस वक्त चेन्नई को सख्त एक लंबी पार्टनरशिप की जरूरत थी, तभी रविंद्र जडेजा ऋतुराज गायकवाड़ का साथ देने के लिए क्रीज पर आए और यह दोनों बैट्समैनों ने चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी को संभालते हुए बैटिंग की ओर 10.4 ओवर में 81 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा 33 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए।
चेन्नई के बड़े बड़े धुरंधर रहे नाकाम
चेन्नई सुपरकिंग्स के बड़े बड़े धुरंधर जिनके ऊपर सबको आशा थी कि उनके बैट से रनों की बारिश होंगी वह सभी बैट्समैन नाकाम रहे। फाफ डु प्लेसिस ओर मोइन अली 3 बॉल खेलकर बिना अपना खाता खोले आउट हो गए। चौथे नम्बर पर बैटिंग करने आये सुरेश रैना का बडा शॉट खेलते हुए बैट भी टूट गया और वह कैच आउट भी हो गए। अंबाती रायुडू भी 3 बॉल पर अपना खाता खोले बिना ट्रेंट बोल्ट की बॉल ओर चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट हो गए। 6 नम्बर पर बैटिंग करने आये महेंद्र सिंह धोनी से सबको आशा थी कि वह CSK की पारी को संभाल लेंगे लेकिन वह भी 5 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए।
बोल्ट, बुमराह ओर मिलने ने जटके 2-2 विकेट
मुम्बई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने बढ़िया शुरुआत करते हुए पहले ओवर में फाफ डु प्लेसिस(0) का विकेट लीया ओर तीसरे ओवर में सुरेश रैना(4) का विकेट भी निकाला। एडम मिलने ने भी मुंबई को अच्छी शुरुआत देते हुए दूसरे ओवर में मोइन अली(0) और छठे ओवर में महेंद्र सिंह धोनी(3) का विकेट लिया। अपना 100वा IPL Match खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने रविंद्र जडेजा(26), ओर ड्वेन ब्रावो(23) का विकेट अपने नाम किया।
मुंबई के बैट्समैनों आक्रामक खेलने के चक्कर मे हुए आउट
मुंबई इंडियंस के बैट्समैनों का आक्रामक रवैया इस मैच में उनको भारी पड़ गया। उनकी ताकत ही उनकी कमजोरी बन गई और अच्छी शुरुआत के बावजूद क्विंटन डिकॉक ओर अनमोलप्रीत सिंह कुच्छ खास नही कर पाए। डिकॉक 17 ओर अनमोलप्रीत सिंह 16 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नम्बर पर बैटिंग करने आये सूर्यकुमार यादव भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर मे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चोथे नम्बर पर आए ईशान किशन भी बड़ा शॉट खेलते हुए 11 रन पर रैना को आसान सा कैच दे बैठे।
CSK Won The Match ड्वेन ब्रावो ने किया शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उनके वेस्टइंडीज के स्टार ऑल राउंडर DJ ब्रावो ने अपना शानदार ऑल राउंडर प्रदशर्न दिखाया और पहले बैटिंग में सिर्फ 8 बॉल पर 6 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए और ईशान किशन(10), एडम मिलने(15) ओर राहुल चाहर(0) का विकेट निकाला। साथ मे क्रुणाल पांड्या को रन आउट करने में भी मदद की। ब्रावो के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से अब सेम करन की जगह बनने में देरी होंगी।
BCCI Announced IPL 2021 Phase 2 Schedule IPL 2021 Schedule
दीपक चाहर ने निकाले 2 विकेट
भारत के लिए T20 World Cup में जगह नही मिलने वाले दीपक चाहर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बढ़िया बॉलिंग की ओर पावर प्ले में क्विंटन डिकॉक(17) ओर अनमोलप्रीत सिंह(16) का विकेट अपने नाम किया। दीपक चाहर ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 4.8 का रहा।
Bharat Banam England Ek Bar Fir Lord Shardul Thakur Ne Kiya Kamal
CSK Won The Match ऋतुराज गायकवाड़ बने मैन ऑफ द मैच
88 रनों की नाबाद पारी खेलने पर ऋतुराज गायकवाड़ को मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 बॉल पर 88 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई 156 रनों के स्कोर बना पाया था।
Match Summary
CSK (Toss) Won By 20 Run | 20 Over 156/6 |
Gayakwad 88* 58 | A. Milne 2-21-4 |
Jadeja 26 33 | J. Bumrah 2-33-4 |
MI | 20 Over 136/8 |
S.Tivari 50* 40 | D. Bravo 3-25-4 |
de Kock 17 12 | D. Chahr 2-19-4 |