Eliminator IPL 2021 11 अक्टूबर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगा मैच। जीतने वाली टीम एक ओर कदम फाइनल की ओर आगे बढ़ाएगी वही हारने वाली टीम का सफर यहां पर समाप्त होंगा। एक तरफ होंगे आखरी बार कप्तानी कर रहे विराट कोहली और दूसरी तरफ इंग्लैंड के सफल कप्तान ओएन मॉर्गन। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला खिताब खोज रहा है वही कोलकाता नाइट्स राइडर्स अपना तीसरा खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटा हुआ है। पिछले मैच में कोलकाता RCB को बहोत बुरी तरह से हराया था। कोलकाता के पास नोक आउट मैच खेलने का ज्यादा अनुभव है। बेंगलोर का नोक आउट मैच में अच्छा प्रदर्शन नही रहा है।
Eliminator IPL 2021 RCB के लिए आज यह 5 प्लेयर्स का चलना बहोत जरूरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल ओर हर्षल पटेल इन पांचों खिलाड़ी को इस मैच में बहोत बढिया प्रदर्शन करना जरूरी होंगा। अगर इन मेसे कोई एक भी फेल रहता है तो RCB का यह मैच जितना बहोत मुश्किल हो जायेगा। क्योकि बैटिंग में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स ओर ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई बड़े मैच जीतने का अनुभव नही रखता। यह तीनों नोक आउट मैच खेल चुके है।
वही बॉलिंग में कोई अछि बॉलिंग कर रहा हो तो वह सिर्फ युजवेंद्र चहल ओर हर्षल पटेल ही है। अगर यह दोनों विकेट नही चटका पाते तो इनके अलावा और कोई भी विकेट नही ले पाते। चहल 14 मैच में 16 विकेट चटका चुके है वही हर्षल पटेल तो इस सीजन पर्पल पटेल बने हुए है। इस सीजन 30 विकेट के साथ वह पर्पल केप होल्डर है। अगर यह पाच खिलाड़ी इस मैच में नही चलते तो हो सकता है कि यह विराट कोहली का बतौर कप्तान आखरी मैच हो।
RCB की बैटिंग की जिम्मेदारी कोहली, डिविलियर्स ओर मैक्सवेल के कंधों पर रहेंगी
RCB की बैटिंग पहले सिर्फ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर ही निर्भर रहती थी। लेकिन अब इन दोनों को ग्लेन मैक्सवेल का साथ मिल गया है और ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन बहोत बढिया प्रदर्शन किया है। इस सीजन वह 6 अर्धशतक के साथ RCB के लीडिंग रन स्कोरर है, उन्होंने ने 13 पारी में 498 रन जड़ दिए है। वही विराट कोहली दूसरे हाफ में अच्छी बैटिंग कर रहे है।
लेकिन एबी डिविलियर्स को दूसरे हाफ में ज्यादा मौका नही मिला और जहां बैटिंग करने मिली है वहा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए। लेकिन फिर भी एबी डिविलियर्स जैसे बैट्समैन अगर एक बार सेट हो जाते है तो वह तूफान ला सकते है। इस लिए इस मैच में इन तीनो को जिम्मेदारी से खेलना होंगा।
KKR को युजवेंद्र चहल ओर हर्षल पटेल से बचकर रहना होंगा
युजवेंद्र चहल ओर हर्षल पटेल की बॉलिंग तय करेंगी की यह मैच किस करवट बैठ रहा है। कोलकाता के लिए यह दोनों खतरनाक साबित हो सकते है। RCB की बॉलिंग लाइनअप को चहल ओर हर्षल पटेल ही लीड कर रहे है इस लिए कोलकाता को इनसे बचकर रहना होगा। इस सीजन हर्षल पटेल इस 30 ओर चहल 16 विकेट ले चुके है। मोहम्मद सिराज ने ज्यादा विकेट नही निकाले लेकिन बॉलिंग अछि की है। वही ज्योर्ज गार्टन ओर डेन क्रिस्टियन ज्यादा इम्पेक्ट नही दिखा पा रहे।
Eliminator IPL 2021 गिल, राणा ओर त्रिपाठी हो सकते RCB के लिए सबसे बड़ा खतरा
शुभमन गिल, नीतीश राणा ओर राहुल त्रिपाठी हमेशा सेही RCB के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते है। यह तीनों का प्रदर्शन बेंगलुरू के सामने अच्छा रहता है। पिछले मैच में गिल ने अच्छा परफॉम किया था वही राहुल त्रिपाठी ओर नीतीश राणा बढियां फोम में चल रहे है।
वही राहुल त्रिपाठी को RCB के सामने बैटिंग बहोत ज्यादा रास आती है। इस सीरीज में KKR के हाइएस्ट रन गेटर है उन्होंने 377 रन बनाए है। साथ मे वेंकटेश अय्यर ने भी RCB के खिलाफ अपने डेब्यु मैच मेही ताबड़तोड़ बैटिंग की थी। यह भारतीय युवा बैट्समैन RCB के लिए खतरा बन सकते है।
आंद्रे रसल फिट होते है तो जरूर खेलते हुए दिखाई देंगे
आंद्रे रसल T20 में सबसे खतरनाक ऑल राउंडर मेसे एक है और अगर RCB के सामने उनकें परफॉमेंस की बात करे तो बहोत बढिया है उनको बेंगलुरु की बॉलिंग बहोत रास आती है। एक दो बार अकेले दम पर 99 प्रतिशत हारी हुई मैच को रसल ने जीता दिया है। लेकिन इस सीजन ज्यादा अच्छा फोम नही रहा है।
किन्तु UAE में पिछले मैच में भी रसल ने बॉलिंग से अपना दम दिखाया था और RCB की 3 विकेट चटका दी थी। चोटिल होने की वजह से पिछले कुछ मैच से बाहर चल रहे है, लेकिन अगर वह इस मैच में फिट होते है तो जरूर खेलते हुए दिखाई देंगे।
लोकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती ओर सुनील नारायण होंगे KKR के ट्रम्प कार्ड
कोलकाता के लिए दूसरे हाफ में पेट कमिन्स उपलब्ध नही थे इस लिए लोकी फर्गुसन को खेलने का मौका मिला ओर तबसे वह कोलकाता के लीडिंग विकेट टेकर रहे है। लोकी 150 की गति से बॉलिंग कर ते है साथ मे बढिया स्लोवर बॉल ओर बाउंसर डालते है। इस सीजन वह 10 विकेट निकाल चुके है। साथ मे कोलकाता के पास सबसे बेस्ट मिस्ट्री स्पिनर की जोड़ी है।
वरुण चक्रवर्ती ओर सुनील नारायण, यह दोनों पावर प्ले में भी बढिया बॉलिंग करते है और बीच के ओवर में भी बैट्समैनों को बांधकर रखते है और विकेट चटका ते है। वरुण इन दोनों टीम के बीच जो आखरी मैच खेला गया था उसमें मैन ऑफ द मैच बने थे। RCB को इन तीनो के सामने संभल बैटिंग करनी होंगी।
Eliminator IPL 2021 मैच की पूरी जानकारी
तारीख:- 11 अक्टूबर 2021
समय:- शाम 7 बजकर 30 मिनट भारतीय समय अनुसार
वेन्यू:- Sharjah
Pitch Report:- शारजाह की पिच ड्राय है और बैटिंग कंडीशन है। नई बॉल से फ़ास्ट बॉलर को भी मदद मिल सकती है।
Weather:- ज्यादा से ज्यादा 35 डिग्री सेल्सियस ओर कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है।
Average Score:- इस स्टेडियम पर IPL का एवरेज स्कोर 158 रन का है।
Toss:- जो भी टीम टॉस जीतेंगी वह पहले बॉलिंग करना चाहेंगा क्योकि चेस करने में आसानी हो रही है।
Live प्रसारण:- इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और डिस्नी प्लस हॉटस्टार एप पर किया जायेगा।
Qualifier 1 IPL 2021 Rishabh Pant Or Dhoni Honge Aamne Samne
संभवित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:- देवदूत पडीकल, विराट कोहली(C), KS भरत(WK), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेन क्रिष्टीयन, हर्षल पटेल, शहबाज अहमद, ज्योर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल ओर मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाईट राइडर्स:- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा,ओएन मोर्गन(C), दिनेश कार्तिक(WK), शकिब अल हसन/आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लोकी फर्गुसन, शिवम मावी ओर वरुण चक्रवर्ती।