Ipl20news

Daily Best History News

Menu
  • Home
  • fraternity
  • Cold War Era
  • Mauryan period
  • Harappan Civilization
  • Patterns Of Social Inequality
Menu
IPL CSK Vs MI, Chennai Super Kings Vs Mumbai Indians

IPL CSK Vs MI Fir Se Shuru Hone Ja Rahi Hai Cricket Ki Sabse Badi T20 League IPL 2021

Posted on September 18, 2021September 23, 2021 by Ipl20news

IPL CSK Vs MI: 19 सितम्बर से खेला जाएगा चेन्नई और मुम्बई के बीच IPL 2021 Phase 2 का पहला मैच। महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा होंगे आमने सामने। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है वही मुम्बई पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पिछले साल UAE में चेन्नई का हाल रहा था बहोत बुरा वही मुम्बई UAE में बना था Champion।

IPL 2021 भारत मे अपने निर्धारित समय अप्रेल में शुरू हुआ था लेकिन फिर आधा टूर्नामेंट समाप्त हुआ था तभी Covid Pendamic की वजह से टूर्नामेंट को बीच मेही स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अब फिरसे पिछली बार की तरह IPL UAE में शिफ्ट किया गया है। और अब बाकी बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगे इस वजह से सभी टीमो के मोमेंटम बदल भी सकते है।

3 मई को RCB ओर KKR के बीच मैच खेला जाना था लेकिन वह Covid की वजह से स्थगित हो गया इसके बाद दूसरे दिन का मैच भी रद हो गया ओर फिर पूरा आईपीएल रिशिड्यूल किया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पिछले साल की तरह सितम्बर ओर अक्टूबर के बीच मे खाली विंडो खोज निकाली और 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच करवाने का निर्णय लिया।

अब 19 सितम्बर से चेन्नई सुपरकिंग्स ओर मुंबई इंडियंस के बीच दूसरे हाफ का पहला मैच खेला जाने वाला है। यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिंट पर शुर होंगा जोकि दुबई में खेला जाने वाला है। चेन्नई सुपरकिंग्स पोइन्ट टेबल में दूसरे पायदान पर है और मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर है। चेन्नई पिछले साल जब UAE मेही पूरा IPL खेला गया था उसमें चेन्नई का हाल बहोत बुरा हुआ था और पॉइंट्स टेबल में 7वे नंबर पर थे। वही मुंबई इंडियंस पिछले साल भी Champion बनी थी। 

यानी कि UAE में CSK का प्रदर्शन अच्छा नही रहता और ओर MI का प्रदर्शन UAE में बढ़िया रहता है। इस बार चेन्नई की टीम का प्रदर्शन पहले हाफ में तो बहोत बढ़िया रहा था। वही मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन एवरेज रहा था। अगर यह मैच चेन्नई जीत जाता है तो वह 12 अंक के साथ नम्बर 1 पर पहुच जाएगा, ओर अगर यह मैच मुंबई जीत जाता है तो 10 अंक के साथ वह तीसरे नम्बर पर पहुच जाएंगे।

चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग में है गहराई

चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग लाइनअप में बहोत ज्यादा गहराई देखने मिलती है। पिछले साल के कंपेर में बैटिंग लाइनअप में बहोत ज्यादा सुधार हुआ है। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ओर फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, फाफ डु प्लेसिस चोटिल थे लेकिन इस मैच के लिए वह उपलब्ध हो जाएंगे अगर नही हो पाते तो अंबाती रायुडू या मोइन अली ओपनिंग कर सकते है। तीन नम्बर पर मोईन अली बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे। 

मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी सुरेश रैना और अंबाती रायुडू संभालेंगे। ओर फिनिशर का रोल MS धोनी ओर रविंद्र जडेजा निभाने वाले ओर MS धोनी से बड़ा फिनिशर कोई नही है वह तो सब जानते ही है। पिछले हाफ में जडेजा ने एक ही ओवर 37 रन बनाकर अपनी हीटिंग एबिलिटी सबको दिखा दी थी। चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग में इतनी गहराई है कि नम्बर 10 पर दीपक चाहर बैटिंग करने आते है जिन्होंने हाल ही में श्री लंका के खिलाफ अर्धशतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। इतनी बैटिंग में गहराई किसी भी टीम के पास नही है।

दिपक चाहर ओर जोश हेजलवुड संभालेंगे CSK का बॉलिंग अटैक

चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग के साथ साथ बॉलिंग में भी दम है, चेन्नई के लिए दीपक चाहर ओर जोश हेजलवुड फ़ास्ट बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले है। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर भी फ़ास्ट बॉलिंग में अपना कॉन्ट्रिब्यूट करेंगे। दीपक चाहर ओर शार्दुल ठाकुर मिड्यम पेस बॉलर है इस लिए चेन्नई जोश हेजलवुड को जरूर खिलाएंगे क्योकि उनके पास अतिरिक्त गति है ओर इस वजह से इफैक्टिव साबित हो सकते है।

दीपक चाहर ओर जोश हेजलवुड दोनों ही नई बॉल के साथ विकेट निकाल सकते है। दीपक चाहर नई बॉल से चेन्नई के तुरुप के इक्के है महेंद्र सिंह धोनी उनसे कभी कभी तो एक ही स्पेल में तीन चार ओवर डलवा देते है। स्पिन बॉलिंग में चेन्नई के पास इमरान ताहिर को छोडनकर कोई स्पेशियालिस्ट स्पिनर तो नही है लेकिन फिर भी रविंद्र जडेजा ओर मोइन अली अपना काम बखूबी कर जाते है।

मुंबई इंडियंस के पास है इन्फॉर्म बैटिंग लाइनअप

मुंबई इंडियंस के पास भी चेन्नई की तरह लंबी बैटिंग लाइनअप है और खास करके उनके सभी बैट्समेन अभी बहोत बढ़िया फोम में चल रहे है। रोहित शर्मा इंग्लैंड में शतक लगाकर आ रहे है, वही क्विंटन डिकॉक श्री लंका में मैन ऑफ द सीरीज बनकर आ रहे है। ईशान किशन ओर सूर्यकुमार यादव ने भी बढ़िया फोम दिखाकर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है यह दोनों भी अच्छे फोम में है।

 कीरोन पोलार्ड ने भी CPL में अपना तूफानी अंदाज दिखाया है। हार्दिक पांड्या फोम से जूझ रहे थे लेकिन वह कभी भी मैच पलट ने का जिम्मा रखते है। पहले हाफ में क्विंटन डिकॉक ओर रोहित शर्मा दोनों ही फोम में नही थे और उपर से हार्दिक पांड्या भी फोम में नही थे इस वजह से मुंबई थोड़ा बहोत स्ट्रगल कर रहा था। 

जसप्रीत बुमराह ओर ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे मुंबई का बॉलिंग अटैक

मुंबई का बॉलिंग लाइनअप तगड़ा है क्योंकि उनके पास फ़ास्ट बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह ओर ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी है। जोकि आईपीएल तो क्या वर्ल्ड की सबसे बेस्ट जोड़ी है हालांकि दोनों खेलते है अलग अलग कंट्री के लिए लेकिन दोनों वर्ल्ड के टॉप बॉलर है। जसप्रीत बुमराह ओर ट्रेंट बोल्ट पावर प्ले ओर डेथ ओवर दोनों में बढ़िया बॉलिंग करते है। इन दोनों के साथ तीसरे बॉलर के रूप में एडम मिलने और नाथन कूल्टर नाइल दोनों मेसे किसी एक को जगह मिल सकती है।

नाथन कूल्टर नाइल बड़े शॉट भी लगा सकते है। स्पिन बॉलिंग में क्रुणाल पांड्या ओर राहुल चाहर नजर आएंगे राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस के लिए जब जब विकेट की जरूरत हो तब तब विकेट निकाल कर दिए है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या की बॉलिंग पर सबकी नजर रहेंगी अगर वह बॉलिंग नही कर पाते है तो वर्ल्डकप में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर प्रश्नाथ चिन्ह लग सकता है।

मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ी है भारतीय वर्ल्डकप टीम का हिस्सा

मुंबई इंडियंस की टीम कितनी खतरनाक है उसका अंदाज इस बात से लग सकता है कि उनकी टीम के 6 प्लेयर्स भारत की वर्ल्डकप टीम का हिस्सा है और उन मेसे 5 तो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी होने वाले है। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर ओर जसप्रीत बुमराह यह 6 खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा है।

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे IPL करियर का 100वा मैच

19 सितम्बर 2021 को खेला जाने वाला IPL 2021 Phase 2 का पहला CSK Vs Mi मैच जसप्रीत बुमराह के IPL करियर का 100वा मैच होने वाला है। जसप्रीत बुमराह ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2013 मे Royal Challengers Bangalore के खिलाफ की थी और अपने पहले विकेट के रूप में विराट कोहली को आउट किया था। जसप्रीत बुमराह अभीतक 99वे IPL मैच में 24.17 की एवरेज ओर 7.4 की इकोनॉमी के साथ 115 विकेट जटके है। बुमराह डेब्यु से लेकर अभीतक मुम्बई इंडियंस के लिए ही खेल रहे है।

IPL CSK Vs MI दर्शकों को दी गई है स्टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति

जबसे Covid Pendamic शुरू हुआ है तबसे दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति नही मिल रही है। कोई कोई देशों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में अनुमति मिल रही थी, लेकिन IPL में दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति नही थी। 2020 ओर 2021 के Phase 1 मे भी दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की परमिशन नही थी। लेकिन अब IPL 2021 Phase 2 में UAE ओर BCCI ने फैसला किया है कि दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिलेंगी।

हालांकि कुच्छ लिमिटिड दर्शकों को ही एंट्री दी जाएंगी। इसके लिए भी प्रोटोकॉल बनाये गाहे होंगे। सिर्फ वेक्सीनेट लोगो कोही एंट्री मिलेंगी ओर सभी नियम का पालन करना होंगा ऐसे प्रोटोकॉल हो सकते है। IPL Phase 1 Covid की वजह सेही स्थगित हुआ था और Phase 2 में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देकर BCCI ने रिस्क तो लिया ही है। अब देखना है कि फिर से Covid का कोई संकट IPL पर ना पड़े। लेकिन दर्शको के मन मे इस बात को सुनकर खुशी की लहर दौड़ गई है।

IPL CSK Vs MI हैड टू हैड

चेन्नई सुपरकिंग्स ओर मुंबई इंडियंस के हैड टू हैड मैच की बात करे तो इन दोनों के बीच अबतक ओवर ऑल कूल 33 मैच खेले गए है जिसमे से मुंबई इंडियंस ने 20 ओर चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 मैच जीते है। दुबई में CSK ओर MI के बीच सिर्फ 1 मैच हुआ है जिसमे CSK ने जीत हासिल की है। ओर UAE में इन दोनों के बीच 3 मैच खेले गए है जिसमे से चेन्नई ने 2 ओर मुंबई ने 1 मैच जीता है।ओवर ऑल मुंबई का पलड़ा चेन्नई पर भारी रहा है।

Dekhiye Kya Ho Sakta Hai 2nd Phase Ke Liye Sunrisers Hyderabad Squad And Playing 11

IPL CSK Vs MI मैच की पूरी जानकारी

तारीख:- 19 सितम्बर 2021

समय:-  शाम 7 बजकर 30 मिनट भारतीय समय अनुसार

वेन्यू:- Dubai International Cricket Stadium Dubai

Pitch Report:- दुबई की पिच अभी फ्रेश है ओर ड्राई है शुरुआती मैच में फ़ास्ट बॉलर को मदद मिलेगी ओर बैटिंग फ्रेंडली पिच भी रहेंगी। इसके बाद जैसे जैसे ज्यादा मैच खेले जाएंगे वैसे वैसे स्पिनर को मदद मिलती जाएंगी, ओर बड़े स्कोर बनना मुश्किल हो जायेगा।

Weather:- ज्यादा से ज्यादा 36 डिग्री सेल्सियस ओर कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है।

Average Score:- इस स्टेडियम पर IPL का एवरेज स्कोर 158 रन का है।

Toss:- जो भी टीम टॉस जीतेंगी वह पहले बॉलिंग करना चाहेंगी। क्योकि शुरुआती मैच में चेस करना आसान हो सकता है।

Live प्रसारण:- इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और डिस्नी प्लस हॉटस्टार एप पर किया जायेगा।

IPL Phase 2 Par Corona Chhaya? Cancel Hua India England Test Kon Jita Test Series?

संभवित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपरकिंग्स:- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, MS धोनी(C&WK), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, ओर जोश हेजलवुड।

मुंबई इंडियंस:- रोहित शर्मा(C), क्विंटन डिकॉक(WK), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह ओर ट्रेंट बोल्ट।

Related

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teen Patti 51 Bonus

  • Happy Ace – New Teen Patti – Happy Ace Casino Apk Download
  • Happy Ace Casino Earn Money And Withdraw | Happy Ace Rummy

Earn Up To 1500 Rs

3 Patti Master
Teenpatti Master Download
©2022 Ipl20news | Design: Newspaperly WordPress Theme