Delhi Capitals Team 2021 IPL 2nd Phase के बारे में बात करने वाले हे। 2021 अप्रेल ओर मई के महीने में भारत मे खेला जा रहा था लेकिन Covid की वजह से आईपीएल को बीच मे ही रोकना पड़ा इसके बाद IPL 2021 को UAE में शिफ्ट किया गया ओर फिर से 19 सितम्बर आईपीएल को रिशिड्यूल किया जायेगा।
लेकिन इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू होने की वजह से कही खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए उपलब्ध नही है। तो कही खिलाड़ी पर्सनल रीजन्स की वजह आईपीएल के दूसरे भाग मेसे अपना नाम वापस ले लिया है इस वजह से IPL 2021 Phase 2 में सभी टीमो के Squad में कोई ना कोई बदलाव देखने मिलेंगा। आज बात करने वाले है Points Table Toper दिल्ली केपिटल्स के बारे में ओर जानेंगे कि DC Squad कैसा है? और DC Playing 11 केसी हो सकती है?
Delhi Capitals Replacement
IPL Phase 2 DC को ज्यादा Replacement की जरूरत नही पड़ी है क्योंकि उनके सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने अपना नाम वापस लिया है। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने आईपीएल फेज 2 से अपना नाम वापस लिया है तो DC ने उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के फ़ास्ट बॉलर Ben Dwarshuis को अपने Squad में शामिल किया है।
DC In Points Table
दिल्ली केपिटल्स के पोइंट्स टेबल की बात करे तो दिल्ली अभी पोइंट्स टेबल में सबसे ऊपर टॉप पर बनी हुई है। DC ने पहले हाफ में 8 मैच खेले थे जिसमें 6 मैचो में जीत हासिल की है और 2 मैचो में हार का सामना किया है। दिल्ली 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल करके पोइंट्स टेबल में सबसे ऊपर बैठी है।
दिल्ली का नेट रन रेट +0.546 का है ओर अब वह सिर्फ 2 जीत दूर है प्लेऑफ में अपना नाम दर्ज कराने से उनके 6 मैच बाकी है अगर वह 2 मैच जीत जाते है तो 16 अंक पर पहुच जाएंगे और 16 अंक पर क्वॉलिफाइ करने का रास्ता खुल जाता है। और अगर वह 6 मेसे 3 जीत हासिल कर लेते है तो उनका प्लेऑफ खेलना पक्का हो जाएगा।
Delhi Capitals 2021 Schedule
दिल्ली केपिटल्स ने पहले हाफ में 8 मैच खेल लिए है इस लिए उनके अब 6 मैच बाकी बचे है। जिसमे से पहला मैच 22 सितम्बर को शाम 7:30 बजे दुबई में हैदराबाद के सामने होने वाला है। इसके बाद दूसरा मैच 25 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे राजस्थान के सामने होने वाला है। इसके बाद दिल्ली अपना तीसरा मैच 28 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे कोलकाता के सामने खेलेंगी।
दिल्ली अपने चौथे मैच में 2 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे मुंबई से भिड़ेंगी। इसके बाद दिल्ली केपिटल्स का पाचवा मैच 4 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे चेन्नई के सामने होंगा। दिल्ली का आखरी लीग मैच पिछले साल की तरह बैंगलोर के सामने ही होने वाला है जोकि 8 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे दुबई में खेला जाएगा।
Delhi Capitals Full Squad
Delhi Full Squad For IPL 2021 2nd Phase इस तरह का है दिल्ली की टीम में IPL 2021 Phase 2 के लिए सिर्फ एक ही बदलाव हुआ क्रिस वोक्स की जगह पर बेन द्वारशुइस को शामिल किया है। इसके अलावा सेम वही स्कॉड जोकि IPL Phase 1 में था। लेकिन है उनके कप्तान श्रेयस अय्यर जोकि फेज 1 में चोटिल होने की वजह से बाहर थे वह फेज 2 में वापसी कर रहे है, लेकिन कप्तानी ऋषभ पंत ही करते नजर आएंगे।
DC के पास अच्छा भारतीय ओर अच्छा फॉरेन स्कॉड है अगर मुम्बई के बाद कोई टीम के पास बढ़िया स्कॉड है तो वह दिल्ली ही है। इनके पास ताबड़तोड़ ओपनर ओर विस्फोटक फिनिशर के साथ साथ अजिंक्य रहाणे ओर स्टीवन स्मिथ जैसे पारी को संभाल सके वैसे बैट्समैन है। ओर पेस बैटरी में कागिसो रबाडा ओर ओनरिक नोकिया है।
DC Batsman 2021:- Prithvi Shaw, Shikhar, Dhawan, Ajinkya Rahane, Shimron Hetmyer ओर Steven Smith।
DC Wicket Keeper 2021:- Rishabh Pant(C), Sam Billings ओर Vishnu Vinod।
DC All-Rounders 2021:- Lalit Yadav, Marcus Stoinis, Shams Mulani, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Tom Curran ओर Aniruddha Joshi।
DC Bowlers 2021:- Ripal Patel, Amit Mishra, Anrich Nortje, Avesh Khan, Ishant Sharma, Kagiso Rabada, Lukman Meriwala, Manimaran Siddharth, Praveen Dubey, Umesh Yadav ओर Ben Dwarshuis।
DC 2021 Playing 11
DC Playing 11 2021 In Phase 2 में एक एक दो बदलाव कर सकती है क्योंकि कप्तान श्रेयस अय्यर फिट हो गए है तो वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे। दिल्ली के लिए पृथ्वी शो ओर शिखर धवन के रूप में दो धाकड़ ओपनर है। इसके बाद श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस ओर सिमरन हेतमायर जैसे ताबड़ तोड़ बैट्समैन है। फिर अक्सर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो बॉलिंग ऑल राउंडर है। इसके अलावा फ़ास्ट बॉलिंग में कागिसो रबाडा ओर एनरिक नोरतजे है।
DC Playing 11:- पृथ्वी शो, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर(C), ऋषभ पंत(WK), सिमरन हेतमायर, मारकस स्टोइनिस, अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, कागिसो रबाडा ओर एनरिक नोरतजे।
Delhi की ताकत और मुश्किलें
मुश्किलें:- दिल्ली केपिटल्स के लिए ज्यादा मुश्केलि नही है क्योंकि श्रेयस अय्यर उपलब्ध हो गए है इस लिए उनको 3 नम्बर पर बढ़िया बैट्समैन मिल गया है। उनकी एक मुश्केलि यह है कि उनके सभी बैट्समैन ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते है और इस वजह से कभी एक साथ कोलैप्स भी हो सकता है। तेज रन बनाने के चक्कर मे जल्दी से आउट भी हो सकते है। दूसरी उनकी सबसे बड़ी मुश्केलि यह है कि उनके खिलाड़ी या कप्तान के पास नोकआउट मैच खेलने का ज्यादा अनुभव नही है और प्रेशर हैन्डल नही कर सकते इस वजह से भी वह पिछले साल फाइनल में पहोचने के बाजवूद हार गई थी।
ताकत:- अगर दिल्ली केपिटल्स की ताकत देखे तो इनके पास ताबड़तोड़ ओपनर है ओर बढ़िया मिड्ल ऑर्डर के साथ अच्छे फिनिशर भी है। और रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा ओर एनरिक नोरतजे जैसे विकेट टेकर बॉलर है जोकि अहम समय पर मैच अपनी ओर खींच सकते है।