Ipl20news

Daily Best History News

Menu
  • Home
  • fraternity
  • Cold War Era
  • Mauryan period
  • Harappan Civilization
  • Patterns Of Social Inequality
Menu
KKR Team 2021, Kolkata Nights Riders Vs Punjab Kings Match preview

Kya KKR Team Playoffs Ki Race Mai Bani Rahengi? KKR Vs PBKS Match Preview

Posted on September 30, 2021September 30, 2021 by Ipl20news

KKR Team Playoffs में पहुचने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। फिलहाल वह नंबर चार पर ही है लेकिन मुंबई भी उसका पीछा कर रही है दोनों टीम के पास 16 अंक तक पहुचने का मौका है। Phase 2 शुरू होने से पहले KKR इस रेस से बाहर थी लेकिन Phase 2 के पहले दो मैच जीतकर एकदम पूरा समीकरण बदल दिया है।

पहले भी कोलकाता ऐसा कारनामा कर चुका है लगातार 6-7 मैच जीतकर Champions भी बन चुके है। कोलकाता 11 मैच मेसे 5 मैच जीतकर 10 अंको के साथ चोथे पायदान पर है। वही पंजाब किंग्स 11 मैच मेसे 4 मैच जीतकर 8 अंको के साथ छठे पायदान पर है।

1 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब के लिए खोने के लिए कुछ नही है लेकिन कोलकाता के लिए खोने के लिए बहुत कुछ है। क्योंकि अगर वह यह मैच हार जाता है तो वह 16 अंक तक नही पहुच पाएंगे और फिर प्लेऑफ में पहुचने के लिए किस्मत के सहारे रहना होंगा। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था और प्लेऑफ में नही पहुच पाये थे। उनके 3 मैच बाकी है अगर 3 मेसे 3 मैच जीत लेते है तो वह प्लेऑफ में पहुच जाएंगे। 

कोलकाता की टक्कर सिर्फ मुंबई से है और मुंबई को भी 3 मेसे 3 मैच जीतने जरूरी है साथ मे मुंबई के नेट रन रेट से कोलकाता का नेट रन रेट बहुत अच्छा है। बेंगलोर 14 अंक तक पहुच गया है ओर Top 3 में बना हुआ है लेकिन चोथे पायदान के लिए कोलकाता और मुंबई के बीच रेस चल रही है। ऐसे में कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो यह मैच जीतना बहोत जरूरी है। कोलकाता का टॉप ऑर्डर अच्छे फोम में है लेकिन कप्तान मोर्गन फोम से जूझ रहे है और बाकी के बैट्समैनों को ज्यादा मौका नही मिला है।

रसल को चोट लगना KKR को काफी महँगा पड़ा है और चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के लिए वह फिट हो जाने चाहिए। पंजाब किंग्स के लिए पिछला मैच मस्ट विन था लेकिन वह हार गए थे तो अब वह कोलकाता को हराकर उनका काम बिगाड़ न चाहेंगा। पंजाब को भी मिडल ओर्डर में तकलीफ है, निकलस पुरन का खराब फॉर्म पंजाब को बहोत महंगा पड़ा है।

अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई दो युवा बॉलर पंजाब के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है। मोहम्मद शमी कभी अच्छा प्रदर्शन करते है तो कभी बहोत ज्यादा रन लुटा देते है। पंजाब को अगर 14 अंक तक पहुचना है तो यह मैच जितना जरूरी है। शायद पिछले साल की तरह 14 अंक पर भी प्लेऑफ का रास्ता खुला रहे।

KKR Team का टॉप ऑर्डर बढ़िया फोम में है

कोलकाता नाईट राइडर्स का टॉप ऑर्डर बढ़िया फोम में चल रहा है। फेज 1 में ज्यादा कमाल नही कर पाने के बाद कोलकाता ने एक नया ओपनर खोजा वेंकटेश अय्यर ओर पहले ही मैच से उन्होंने ताबड़तोड़ शुरुआत देनी शुरू करदी है उन्होंने RCB के खिलाफ डेब्यु मैच में बढ़िया बैटिंग की इसके बाद मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करके मुंबई के एक तरफा मैच हरा दिया।

उनके साथ साथ शुभमन गिल ने भी बढ़िया बैटिंग की ओर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है। कोलकाता ने फेज 2 में सभी मैचों में बढिया शुरुआत की है। वह राहुल त्रिपाठी को तीन नम्बर पर बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है और उन्होंने भी बढ़िया ओर आक्रामक बैटिंग की है। त्रिपाठी ने इस सीजन 315 रन बना दिये है।

KKR Team की परेशानी उनका मिडल ऑर्डर रहा हे

कोलकाता का टॉप ऑर्डर अच्छे फोम में है लेकिन उनका मिडल ऑर्डर परेशानी बनी हुई है क्योंकि इस फेज में ज्यादा बैटिंग करने का मौका नही मिला ओर मिला है तो रन नही बना पाए। कोलकाता के कप्तान ओएन मॉर्गन लगातार बैटिंग में फेल हो रहे है ओर इस सीजन में सिर्फ 107 रन बनाए है। नीतीश राणा ने रन तो बनाये है लेकिन तब वह टॉप ऑर्डर में खेलते थे अब मिडल ऑर्डर में उनको ज्यादा मौका मिला नही है। हालांकि पिछला मैच उन्होंने जिताया था। दिनेश कार्तिक का भी यही हाल है एक दो मैच के अलावा फोम दिखा नही है। वह ज्यादातर फिनिशर के रोल में दिखाई देते है।

रसल का तूफान अभीतक देखने नही मिला

आंद्रे रसल का फोम दो आईपीएल से फीका नजर आ रहा है। 2018 ओर 2019 में जो फोम था वैसा फोम नही दिख रहा। यह दो साल में तो हरेक मैच में रसल का तूफान आता था। 15-20 बॉल में 50 रन बनाने होते तो भी वह बना देते थे वैसा फोम था। और जबतक वह बैटिंग कर रहे होते तबतक हरेक बॉल पर चौके छके लगते हुए दिखाई देते थे। लेकिन दो सीजन से ऐसी एक दो पारी भी देखने नही मिली है।

इस सीजन बॉलिंग में अपना कॉन्ट्रिब्यूट अच्छा किया है लेकिन कोलकाता को उनसे रसल द मसल वाली पारी का इंतजार है। अगर वह फिट हो जाते है तो इस मैच मेभी खेलेंगे।

लोकी फर्गुसन, सुनील नारायण ओर वरुण चक्रवर्ती बढ़िया बॉलिंग कर रहे है

कोलकाता के लिए लोकी फर्गुसन ने बढिया बॉलिंग की है इस सीजन में मौका मिलने के बाद उन्होंने 7 विकेट चटकाए है। कोलकाता के लिए वह विकेट टेकर साबित हुए है। सुनील नारायण ओर वरुण चक्रवर्ती दोनों मिलकर बीच ओवर में विपक्षी टीम को रन बनाने का मौका ही नही दे रहे और अपने स्पिन के जाल में सभी को फसा रहे है। सुनील नारायण पर उनके एक्शन को लेकर काफी सवाल चिन्ह उठे है लेकिन उन्होंने अपने एक्शन पर काम किया है। इस सीजन वह 9 विकेट ले चुके है ओर उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 6.59 रहा है। वही वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन 6.81 की इकोनॉमी के साथ 11 विकेट लिए है।

पंजाब किंग्स को बैटिंग में सुधार करना पड़ेंगा

पंजाब किंग्स के लिए उनके ओपनर्स कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बढिया बैटिंग की है ओर टीम को मजबूत शुरुआत दी है। के एल राहुल ने इस साल 10 मैच में 422 रन बनाए है वही मयंक अग्रवाल ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 9 मैच में 332 रन बनाए है। लेकिन इन दो ओपनर्स के अलावा और कोई बैट्समैन रन नही बना पा रहे है। तीन नम्बर क्रिस गेल के बैट से भी रन नही निकल रहे है।

एडम मार्करम ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बहोत ज्यादा एक्स्ट्रा ऑर्डनरी परफॉम नही किया है। दिपक हुडा फेज 1 में अच्छे फोम में थे लेकिन फेज 2 में खामोश रहे है। निकलस पुरन के लिए यह सीजन भुलाने वाला है टी चार बार तो खाता भी नही खोल पाये है इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 70 रन बनाए है। पंजाब को यह मैच जितना है तो बैटिंग में सुधार करना जरूरी है।

पंजाब किंग्स ने अच्छी बॉलिंग की है

पंजाब किंग्स के बॉलर ने फेज 2 में तो बहोत ही बढ़िया बॉलिंग की है। भारतीय टीम के सीनियर बॉलर मोहम्मद शमी ने अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने इस सीजन में 14 विकेट अपने नाम किये है। साथ मे अर्शदीप सिंह ने भी लाजवाब बॉलिंग की है 9 मैच में 13 विकेट लिए है राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ5 विकेट हॉल भी निकाल चुके है।

रवि बिश्नोई को दूसरे फेज में मौका मिलने के बाद उन्होंने बढिया बॉलिंग की है पिछले मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट करके मुंबई के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी करदी थी। पंजाब के बॉलरों ने 125 रन भी हैदराबाद के सामने डिफेंड कर लिए थे। अगर इसी तरह इस मैच में भी पंजाब के बॉलर बढ़िया बॉलिंग करते है तो कोलकाता को मैच जीतने में काफी मुश्किलें होंगी।

हैड टू हैड

कोलकाता और पंजाब के बीच अबतक कूल 28 मैच खेले गये है जिसमेसे कोलकाता ने 19 मैच जीते है और पंजाब ने सिर्फ 9 मैच जीते है। UAE में इन दोनों के बीच अबतक कूल 3 मैच खेले गए है जिसमेसे कोलकाता ने 1 ओर पंजाब ने 2 मैच जीते है। इस सीजन में इन दोनों के बीच खेले पहले मैच में कोलकाता ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।

मैच की पूरी जानकारी

तारीख:- 1 अक्टूबर 2021

समय:-  शाम 7 बजकर 30 मिनट भारतीय समय अनुसार

वेन्यू:- Dubai International Cricket Stadium, Dubai

Pitch Report:- Dubai का पिच ग्रॉस है, बैटिंग के लिए अनुकल है फ़ास्ट बॉलर को भी मदद मिल सकती है।

Weather:- ज्यादा से ज्यादा 34 डिग्री सेल्सियस ओर कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है।

Average Score:- इस स्टेडियम पर IPL का एवरेज स्कोर 159 रन का है।

Toss:- जो भी टीम टॉस जीतेंगी वह पहले बॉलिंग करना चाहेंगी क्योकि चेस करने में थोड़ी आसानी होंगी।

Live प्रसारण:- इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और डिस्नी प्लस हॉटस्टार एप पर किया जायेगा।

RCB Won The Match Yuzvendra Chahal Bane Man Of The Match

संभवित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स:- के एल राहुल(C&WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडम मार्करम, निकलस पूरन, दीपक हुडा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह ओर रवि बिश्नोई।

कोलकाता नाईट राइडर्स:- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर,राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ओएन मोर्गन(C), दिनेश कार्तिक(WK), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लोकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती ओर संदीप वारियर्स।

RCB VS KKR – Royal Challengers Banglore Vs Kolkata Night Riders

Related

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teen Patti 51 Bonus

  • Happy Ace – New Teen Patti – Happy Ace Casino Apk Download
  • Happy Ace Casino Earn Money And Withdraw | Happy Ace Rummy

Earn Up To 1500 Rs

3 Patti Master
Teenpatti Master Download
©2022 Ipl20news | Design: Newspaperly WordPress Theme