Mumbai Indians 5 बार IPL Trophy जीत चुका है और अब 6 बार भी जितने के इरादे से MI Team UAE पहुच चुकी है। मुंबई इंडियंस 2019 और 2020 की Champions Team हे, और अब वह IPL Trophy की Hatrik लगाना चाहेंगी। आईपीएल का 14वा सीजन अपने निर्धारित समय पर अप्रेल के महीने मेही शुरू हुआ था और वह भी भारत मेही शुरू हुआ था। लेकिन यह Corona पिछले एक दो साल से पीछे ही पड़ा हुआ है। IPL 2021 अप्रेल में भारत मे खेला जा रहा था और आधा टूर्नामेंट समाप्त हुआ था तभी कुछ खिलाड़ियों ओर सपोर्ट स्टाफ के Riport Covid19 Positive निकले इस वजह से IPL 14 को स्थगित करना पड़ा।
BCCI ने अब IPL 2021 UAE में Shift कर दिया है ओर IPL 2021 Phase 2 19 सितम्बर से UAE में खेला जाएगा। जिसमे पहला मैच दो IPL Rivalry Teams CSK Vs MI के बीच होने वाला है। यह IPL Part 2 कहि खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है किसी ने चोट की वजह से तो किसीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की वजह से तो किसीने पर्सनल रीजन्स के चलते अपने नाम आईपीएल के दूसरे हाफ मेसे वापस ले लिए है। इस वजह से सभी टीमो के स्कॉड में बदलाव देखने मिलेंगे।
आज बात होने वाली है नीता अंबानी की टीम Mumbai Indians के बारे मे, मुंबई ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसके सभी खिलाड़ी IPL Phase 2 के लिए उपलब्ध है ओर वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेलने के लिए आने वाले है। तो बात की जाये MI Team के बारे में तो IPL Phase 2 के लिए अभी MI Squad कैसा है और MI Playing 11 केसी हो सकती है?
MI Replacement
IPL Phase 2 के लिए सभी टीमों को कही सारे रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ीं हे लेकिन MI ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसको कोई भी Replacement की जरूरत नही पड़ी है। उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल फेज 2 के लिए UAE आने वाले है। MI के सभी बड़े स्टार प्लेयर्स रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन ओर ट्रेंट बोल्ट यह सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहने वाले है।
MI Points Table 2021
बात करे पोइंट्स टेबल की तो इस समय पोइंट्स टेबल में MI चौथे पायदान पर है। मुम्बई ने इस सीजन में खेले 7 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 4 मैच में जीत हासिल की है और 3 मैच में हार का सामना किया है। 7 मैचो के बाद मुम्बई इंडियन 8 अंको के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है। मुंबई का नेट रनरेट +0.062 का है जोकि अच्छी बात है। मुंबई इंडियंस के 7 मैच बाकी है जिसमेसे अगर वह 4 मैच जीत लेते है तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकते है।
MI Team Schedule 2021
MI Match List इस तरह से है मुंबई इंडियन्स के 7 मैच बचे हुए है जिसमे से पहला मैच तो ओपनिंग ही होने वाला है जोकि 19 सितम्बर शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने होने वाला है। फिर Mumbai Indians next Match 23 सितम्बर को शाम 7:30 बजे कोलकता नाईट राइडर्स के सामने होने वाला है। और तीसरा मैच 26 सितम्बर शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस का चौथा मैच 28 सितम्बर शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स के सामने होने वाला है। Mi का पाचवा मैच 2 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे दिल्ली केपिटल्स के सामने होने वाला है। ओर फिर छठा मैच 5 अक्टूबर शाम 7:30 बजे को राजस्थान रॉयल्स के सामने होंगा। ओर मुंबई आखरी लीग मैच 8 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद के सामने खेलेंगी।
Mumbai Indians Team 2021
MI Full Squad इस तरह का है, मुम्बई इंडियंस आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम है उनके पास सभी बॉक्स को टिक करने वाले खिलाड़ी है। MI के पास विस्फोटक ओपनर, बेस्ट मिडल ऑर्डर ओर तूफानी फिनिशर। साथ मे विकेट टेकिंग स्पिनर ओर बढ़िया फ़ास्ट बॉलर भी है। उनके सभी खिलाड़ी मैच विनर है 11 मेसे अगर एक दो ने भी अच्छा काम करदिया तो वह मैच जीत जाते है।
MI Batsman 2021:- Rohit Sharma(C), Suryakumar Yadav, Anmolpreet Singh, Chris Lynn ओर Saurabh Tiwary।
MI Wicket Keeper 2021:- Quinton de Kock, Ishan Kishan ओर Aditya Tare।
MI All-Rounders 2021:- Hardik Pandya, Krunal Pandya, Kieron Pollard, James Neesham, Anukul Roy, Arjun Tendulkar ओर Marco Jansen।
MI Bowlers 2021:- Jasprit Bumrah, Rahul Chahar, Trent Boult, Jayant Yadav, Yudhvir Singh, Adam Milne, Dhawal Kulkarni, , Mohsin Khan, Nathan Coulter-Nile ओर Piyush Chawlaa।
MI Playing 11
MI Playing 11 2021 List इस तरह होने वाली है, ओपनिंग में रोहित शर्मा और क्विंटन डिकोक जबकि मिड्ल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन वही फिनिशर के रूप में कीरोन पोलार्ड ओर पांड्या ब्रदर्स दिखाई देंगे। जबकि स्पिन डिपार्टमेंट राहुल चाहर संभालेंगे ओर फ़ास्ट बॉलिंग को जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे।
MI Playing 11:- रोहित शर्मा(C), क्विंटन डिकॉक(WK), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट ओर जसप्रीत बुमराह।
BCCI Announced IPL 2021 Phase 2 Schedule IPL 2021 Schedule
MI की ताकत और मुश्किलें
मुश्किलें:- मुम्बई इंडियंस की ताकत और मुश्केलि की बात करे तो उनकी टीम में कोई मुश्केलि नजर नही आती सिर्फ एक ही मुश्केलि है कि रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड के अलावा कोई जिम्मेदारी से बैटिंग नही करता मतलब उनके अलावा सभी अटैकिंग बैटिंग करते है ओर उस चक्कर मे जल्दी आउट होने की संभावना ज्यादा है।
ताकत:- मुम्बई इंडियंस की ताकत उनके मैच विनर प्लेयर्स है। उनके सभी प्लेयर्स उनकी ताकत है सब प्लेयर्स मुम्बई की टीम में जुड़ने के बाद मैच विनर बने है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन ओर राहुल चाहर जैसे स्टार खिलाड़ी मुंबई की ओर से ही भारतीय टीम में आये है। उनकी टीम में देखे तो मैच विनर बैट्समैन, हार्दिक पांड्या ओर कीरोन पोलार्ड जैसे फिनिशर ओर ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह ओर राहुल चाहर जैसे बॉलर MI की ताकत है।