Ipl20news

Daily Best History News

Menu
  • Home
  • fraternity
  • Cold War Era
  • Mauryan period
  • Harappan Civilization
  • Patterns Of Social Inequality
Menu
Qualifier 1 IPL 2021, DC, CSK, IPL 2021

Qualifier 1 IPL 2021 Rishabh Pant Or Dhoni Honge Aamne Samne

Posted on October 9, 2021October 11, 2021 by Ipl20news

Qualifier 1 IPL 2021 में 10 अक्टूबर 2021 शाम 7 बजकर 30 मिनट पर Delhi Capitals Vs Chennai Superkings होंगे आमने सामने। एक तरफ भारत के सबफ़े सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी CSK को Lead करेंगे तो वही दूसरी तरफ धोनी को अपना आदर्श मानने वाले ऋषभ पंत अपनी Delhi की Team को Lead करेंगे। DC की Team कही सारे युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है। वही CSK की Team में कही सारे अनुभवी खिलाड़ी शामिल है। चेन्नई अपने पिछले 3 मैच लगातार हारकर यहां पहुची है, वही DC को भी अपने आखरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली केपिटल्स पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है और चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। जितने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेंगी वही हारने वाली टीम को एक ओर मौका मिलेगा और वह Eliminator की Wining Team के सामने खेलेंगी।

Qualifier 1 IPL 2021 दिल्ली केपिटल्स के पास ताबड़तोड़ बैट्समैन है

दिल्ली केपिटल्स के पास पृथ्वी शो, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेतमायर ओर मार्कस स्टोइनिस जैसे फिंच हीटर बैट्समैन है जोकि कभी भी पासा पलट सकते है। साथ मे शिखर धवन और श्रेयस अय्यर जैसे बैट्समैन भी शामिल है जोकि पारी को अच्छे से संभाल कर मैच को फिनिश कर सकते है। कप्तान ऋषभ पंत फोम में अभीतक दिखाई नही दिए ओर मार्कस स्टोइनिस भी चोट के चलते दूसरे हाफ के पहले मैच में सेही बाहर हो गए है। पृथ्वी शो का बल्ला भी दूसरे हाफ में खामोश रहा है लेकिन आखरी मैच में उन्होंने भी 48 रन बनाकर फोम में वापसी के संकेत दे दिए है। शिखर धवन भी रन बना रहे है और साथ मे श्रेयस अय्यर ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है।

दिल्ही केपिटल्स के पास शिमरॉन हेतमायर ओर मार्कस स्टोइनिस जैसे खतरनाक फिनिशर है

दिल्ली केपिटल्स के पास पृथ्वी शोर ओर ऋषभ पंत जैसे टॉप ऑर्डर ओर मिडल ऑर्डर बैट्समैन तो है ही लेकिन साथ मे शिमरॉन हेतमायर ओर मार्कस स्टोइनिस जैसे खतरनाक फिनिशर भी है। शिमरॉन हेतमायर बढिया फोम में चल रहे है। उन्होंने दूसरे हाफ में दो तीन मैचों में DC को हारे के मुह से बाहर निकाला है। और अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से मैच पलट दिया है। वही मार्कस स्टोइनिस DC के अहम खिलाडी है वह बैटिंग ओर बॉलिंग दोनों बढिया करते है। लेकिन दूसरे हाफ में पहले ही मैच में बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए थे इस वजह से वह अभीतक एक भी मैच नही खेल पाये है। लेकिन अगर वह इस मैच के लिए फिट हो जाते है तो जरूर खेलते हुए दिखाई देंगे।

दिल्ही की फ़ास्ट बॉलिंग तिकड़ी इस लीग की सबसे बेस्ट है

दिल्ही केपिटल्स की फ़ास्ट बॉलिंग इस सीजन की सबसे बेस्ट फ़ास्ट बॉलिंग है। उनके पास साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा, ओनरिक नोकिया ओर भारत के युवा आवेश खान जैसे बढिया ओर खतरनाक फ़ास्ट बॉलर की तिकड़ी है। आवेश खान ने इस सीजन बढिया प्रदर्शन किया है और 14 मैच में 22 विकेट चटका दिए है। ओर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर है। कागिसो रबाडा ओर ओनरिक नोकिया बड़ी तेज और सटीक बॉलिंग करते है, सामने वाले बैट्समैन को रन बनाने का मौका ही नही देते। नोकिया को पहले हाफ में मौका नही दिया गया था लेकिन दूसरे हाफ में मौका मिलने के बाद उन्होंने दिल्ही को बढिया रिवॉर्ड दिया है। नोकिया 150 से भी ज्यादा की स्पीड से बॉलिंग करते है।

अक्सर पटेल और रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवर में बैट्समैनों को बांधकर रखते है

दिल्ली केपिटल्स के पास अक्सर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के रुप में दो मास्टर स्पिनर है जोकि एकदम सटीक बॉलिंग करते है। अक्सर पटेल ने इस सीजन 15 विकेट आने नाम किये है। साथ मे उनकी इकोनोमी भी बढ़िया है। रविचंद्रन अश्विन अनुभवी स्पिनर है और वह क्रूशियल समय पर विकेट लेने में माहिर है। यह दोनों एक छोर से बैट्समैन को बांधकर रखते है और रन बनाने का मौका नही देते।

Qualifier 1 IPL 2021 चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर्स बढिया फोम में है

चेन्नई के ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ ओर फाफ डु प्लेसिस बढिया फोम में चल रहे है। इन दोनों की मदद सही चेन्नई की बैटिंग में मजबूती दिखाई दे रही है। ऋतुराज ने इस सीजन 14 पारी में 544 रन जड़ दिए है वही फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन 14 मैच में 546 रन ठोक दिए है। डु प्लेसिस दूसरे स्थान पर है और वही गायकवाड़ चोथे स्थान पर है। दोनों के बढिया फोम की वजह सही CSK की बैटिंग अच्छी दिखी है। कोई एक बैट्समैन ने तो हर एक मैच में बड़ी पारी जरूर खेली है। डु प्लेसिस 95 रन की पारी भी खेल चुके है और गायकवाड़ शतक भी जड़ चुके है।

चेन्नई सुपरकिंग्स का मिडल ऑर्डर उनकी चिंता बढ़ा रहा है

चेन्नई सुपरकिंग्स का मिडल ऑर्डर उनकी चिंता बढ़ा रहा है। क्योंकि की पहले सुरेश रैना तीन नम्बर ओर बैटिंग करते थे लेकिन इस सीजन मोइन अली को तीन नम्बर पर बैटिंग कराई ओर उन्होंने ने अच्छी बैटिंग भी की। लेकिन वह पहले हाफ में, दूसरे हाफ में मोइन अली ने कोई अछी पारी नही खेली ओर ऊपर से सुरेश रैना ओर महेंद्र सिंह धोनी भी फोम से जूझ रहे है। सुरेश रैना की जगह पर रोबिन उथप्पा को भी ट्राय किया गया लेकिन वह भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए। धोनी भी लगातार बैटिंग में फेल हो रहे है। मिडल ऑर्डर में सिर्फ अंबाती रायुडू ही अच्छी बैटिंग कर रहे है। इस लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के मिडल ऑर्डर बैट्समैन को जिम्मेदारी लेनी होंगी। सुरेश रैना फिट होते है तो शायद खेलते हुए दिखाई दे सकते है। क्योंकि उनका फोम भी अच्छा महीनहे इस लिए उथप्पा को कंटीन्यू भी किया जा सकता है।

CSK के लिए इस सीजन जडेजा ओर ब्रावो ने बढिया ऑल राउंडर प्रदर्शन किया है

CSK के लिए इस सीजन सर् रविंद्र जडेजा ट्रम्प कार्ड रहे है उन्होंने बढियां बैटिंग बॉलिंग ओर फिल्डिंग की है। उनका डेथ ओवर में स्ट्राइक भी 200 के करीब रहा है। उन्होंने पहले हाफ में हर्षल पटेल को एक ही ओवर में 37 रन भी जड़ दिए थे। वही कोलकाता के सामने प्रसिद्व कृष्णा को एक ही ओवर में 22 रन जड़ दिए थे। जडेजा अछि बैटिंग कर रहे है, ओर बॉलिंग में भी अपना दम दिखा रहे है। वही दूसरे हाफ में सेम करन पहले मैच में उपलब्ध ना होने की वजह से ड्वेन ब्रावो को मौका दिया गया ओर उन्होंने उस मोके को पूरी तरह से भुना लिया और अछि बैटिंग के साथ बॉलिंग में बहोत बढिया प्रदर्शन किया और अपनी जगह पक्की करली है। ब्रावो ने बढिया बॉलिंग की है और बैटिंग में भी मौका मिलने पर अच्छे शॉट लगाए है।

चेन्नई के फ़ास्ट बॉलरों का कंसिस्टेंट प्रदर्शन देखने नही मिला

चेन्नई सुपरकिंग्स के फ़ास्ट बॉलिंग का जिम्मा जोश हेजलवुड, दीपक चाहर ओर शार्दुल ठाकुर पर है। इन तीनो ने कोई मैच में विकेट निकाली है तो कोई मैच में नही निकाली साथ बहोत ज्यादा महेंगे भी रहे है। फिर चाहे वह राजस्थान के सामने हो या पंजाब के सामने आखरी मैच में। शार्दुल ठाकुर ने विकेट निकाले है चाहे वह महेंगे साबित हो या ना हो लेकिन विकेट जरूर निकाल ते है। लेकिन दीपक चाहर ओर जोश हेजलवुड से वैसा प्रदर्शन देखने नही मिला जैसा उनका नाम है। यह दोनों नई बॉल से विकेट लेने के लिए जाने जाते है लेकिन अभीतक एक दो मैच को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन देखने नही मिला। इस मैच में दीपक चाहर ओर हेजलवुड को आगे आना होंगा।

जितने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुच जाएगी

क्योकि इन दोनों टीम ने Top 2 में फिनिश किया है तो इन दोनों मेसे जितने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिलने वाला है और हार ने वाली टीम को एक ओर मौका मिलने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ओर कोलकाता नाइट्स राइडर्स के बीच मेसे जो जितेंगे उसके साथ इस मैच की हार ने वाली टीम को खेलने का मौका मिलेगा। और फिर उसमें जो जितेंगा वह फाइनल में पहुचेंगे।

हैड टू हैड

दिल्ली केपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबतक आईपीएल में कुल 25 मैच खेले गए है जिसमेसे 15 चेन्नई ने जीते है और 10 दिल्ली ने जीते है। वही पिछले 4 मेसे 4 मैच दिल्ली ने जीते है।

Qualifier 1 IPL 2021 मैच की पूरी जानकारी

तारीख:- 10 अक्टूबर 2021

समय:- शाम 7 बजकर 30 मिनट भारतीय समय अनुसार

वेन्यू:- Dubai International Cricket Stadium, Dubai

Pitch Report:- Dubai का पिच ग्रॉस है, बैटिंग के लिए अनुकल है फ़ास्ट बॉलर को भी मदद मिल सकती है।

Weather:- ज्यादा से ज्यादा 34 डिग्री सेल्सियस ओर कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है।Average Score:- इस स्टेडियम पर IPL का एवरेज स्कोर 160 रन का है।

Toss:- जो भी टीम टॉस जीतेंगी वह पहले बॉलिंग करना चाहेंगी क्योकि चेस करने में थोड़ी आसानी होंगी।

Live प्रसारण:- इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और डिस्नी प्लस हॉटस्टार एप पर किया जायेगा।

CSK First Team To Qualify IPL 2021 SRH Out Of IPL 2021

संभवित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली केपिटल्स:- शिखर धवन, पृथ्वी शो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(C&WK), शिमरॉन हेतमायर, रिपल पटेल, अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ओनरिक नोकिया ओर कागिसो रबाडा।

चेन्नई सुपरकिंग्स:- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी(C&WK), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर ओर जोश हेजलवुड।

Gandhi Mandela Series 2021-2022 India Tour Of South Africa Schedule 2021-22

Related

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teen Patti 51 Bonus

  • Happy Ace – New Teen Patti – Happy Ace Casino Apk Download
  • Happy Ace Casino Earn Money And Withdraw | Happy Ace Rummy

Earn Up To 1500 Rs

3 Patti Master
Teenpatti Master Download
©2022 Ipl20news | Design: Newspaperly WordPress Theme