Qualifier 2 IPL 2021 के मैच में Final में पहुंचने के लिए भिड़ेंगी दिल्ली केपिटल्स और कोलकाता नाइट्स राइडर्स की टीम। दिल्ली Qualifier 1 में चेन्नई के सामने हारकर आ रही है वही कोलकाता की टीम Eliminator में RCB के सामने जीतकर आ रही है। दिल्ली क्वॉलिफायर 1 में अच्छी शुरुआत के बावजूद मैच हार गया था। लेकिन Top पर फिनिश करने की वजह से हार के बावजूद एक ओर मौका मिला है। लेकिन इस मैच में किसी के पास दूसरा मोका नही होने वाला जो हारा उसका सफर यहां पर खतम। दिल्ली के पास आखरी मोका है लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुचने के लिए। दोनों ही टीम के पास बढिया बॉलिंग लाइनअप है।
Qualifier 2 IPL 2021 शिखर धवन ओर श्रेयस अय्यर को रन बनाने होंगे
दिल्ली केपिटल्स के लिए पहले हाफ में शिखर धवन ने बढिया बैटिंग की थी ओर ऑरेंज केप होल्डर थे, लेकिन दूसरे हाफ में वैसा प्रदर्शन जारी नही रख पाए और अपनी ऑरेंज केप गवा बैठे साथ मे फोम भी गवा बैठे है। और उनके बल्ले से रन भी नही निकल रहे इस वजह से DC को कही ना कहि बैटिंग में स्ट्रगल करना पड़ रहा है।
शिखर धवन के बल्ले से एक भी अर्धशतक नही निकला उन्होंने 171 रन बनाए है लेकिन उस अंदाज से नही बना पाए जोकि पहले हाफ में बनाये थे। श्रेयस अय्यर ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन पिछले कुच्छ मैचों से फेल रहे है। इस लिए उनको रन बनाने होंगे वह दिल्ली के लिए सबसे अहम बैट्समैन है।
मार्कस स्टोइनिस की चोट दिल्ली के लिए परेशानी बनी हुई है
मार्कस स्टोइनिस का चोटिल होना दिल्ली को बहोत महँगा पड़ा है, क्योकि वह दिल्ली के लिए अच्छे फिनिशर का रोला निभाते है और साथ मे बॉलिंग भी करके देते है। स्टोइनिस को दूसरे हाफ में पहले ही मैच में अपनी पहली ओवर डालते समय चोट लगी थीं और तब से वह बाहर चल रहे है।
वह टीम के साथ जुड़े हुए है इसलिए दिल्ली को उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द फिट हो जायेगे। अगर इस मैच में वह फिट हो जाते है जरूर खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन अगर वह 100 प्रतिशत फिट होते है तोहि खेलेंगे क्योकि उनको ऑस्ट्रेलिया के लिए World Cup भी खेलना है।
रबाडा, नोकिया ओर अश्विन को विकेट निकाल ने होंगे
दिल्ली केपिटल्स की ताकत उनकी फ़ास्ट बॉलिंग है लेकिन पिछले मैच में उनके फ़ास्ट बॉलर ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाए थे और नाही स्पिनर बीच के ओवर के विकेट निकाल पाये। रोबिन उथप्पा ओर ऋतुराज गायकवाड़ की 110 रन की पार्टनरशिप को कोई भी प्रमुख बॉलर नही तोड़ पाया इसके बाद टॉम करन ने वह पार्टनरशिप तोड़ी।
उस मैच में अश्विन ओर रबाडा को एक भी विकेट नही मिला था। वही आवेश खान ने 1 विकेट लीया लेकिन वह बहोत महेंगे साबित हुए थे। ओनरिक नोकिया भी सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए थे। इस लिए अश्विन, रबाडा ओर नोकिया जैसे अनुभवी बॉलर को आगे आना होंगा।
KKR के बैट्समैनों को रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ खेलना होंगा
कोलकाता के बैट्समैन की बात करे तो शुभमन गिल ओर वेंकटेश अय्यर शानदार शुरुआत करते है लेकिन वह ताबड़तोड़ खेलने के चक्कर मे आउट भी हो जाते है ओर गेम को फिनिश नही कर पाते। नीतीश राणा राहुल त्रिपाठी यह दोनों भी अटैकिंग बैटिंग करते है इस वजह से वह भी चल गए तो ठीक वरना विकेट गवा देते है। मोर्गन ओर दिनेश कार्तिक फोम से जूझ रहे है। ऐसे में कोलकाता के बैट्समैनों को रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ बैटिंग करनी होंगी। RCB के सामने अगर सुनील नारायण ने अच्छी बैटिंग नही की होती तो KKR 139 रनो का मामूली स्कोर चेस नही कर पाते।
कोलकाता की स्पिन तिकड़ी दिल्ली को फसा सकती है
कोलकाता की स्पिन तिकड़ी शकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती ओर सुनील नारायण इन तीनो ने मिलकर पिछले मैच में RCB को एकदम बैकफुट पर धकेल दिया था। नारायण ने 4 बड़े विकेट चटकाए थे। वही शाकिब ओर वरुण चक्रवर्ती ने बड़ी किफायती बॉलिंग की थी। ओर शारजाह की पिच पर यह तीनो काफी असरदार साबित होते है। यह मैच भी यही शारजाह में खेला जाना जे इस वजह से पृथ्वी शो, रिषभ पंत ओर शिमरॉन हेतमायर जैसे बैट्समैन इन तीनो के सामने स्ट्रगल कर सकते है।
Qualifier 2 IPL 2021 जितने वाली टीम फाइनल में CSK से भिड़ेंगी
अब Indian Premier League अपने आखरी चरण में पहुच गयी है। अब आखरी 3 टीम बची है CSK दिल्ली को Qualifier 1 में हराकर फाइनल में पहुच चुकी है और DC Vs KKR का मैच होने वाला है इन दोनों मेसे जो टीम जीतेंगी वह 15 अक्टूबर को चेन्नई से भिड़ेंगी ओर जो टीम हारेंगी उसका सफर यहां पर खतम हो जाएगा। दिल्ली पिछले दो तीन से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है पिछले साल फाइनल में जाकर भी हार गए थे और इस साल दोबारा फाइनल तक पहुचना चाहते है लेकिन उसके लिए उसे KKR को हराना होंगा। जोभी जितेंगा वह फाइनल में पहुच जाएगा।
हैड टू हैड
दिल्ली केपिटल्स और कोलकाता के बीच अबतक आईपीएल में कुल 28 मैच खेले गए है जिसमेसे 15 KKR ने जीते है और 12 दिल्ली ने जीते है। वही 1 मैच No Result रहा है। इस सीजन में दोनों के आमने सामने 2 मैच खेले है जिसमेसे 1 DC ने ओर 1 KKR ने जीता है। इस मैदान पर इन दोनों के बीच 2 मैच हुए है जिसमे दोनों ने एक एक मैच जीता है।
Qualifier 2 IPL 2021 मैच की पूरी जानकारी
तारीख:- 12 अक्टूबर 2021
समय:- शाम 7 बजकर 30 मिनट भारतीय समय अनुसार
वेन्यू:- Sharjah
Pitch Report:- शारजाह की पिच इस साल बहोत स्लो है पिछले साल जहां 200 रन बन रहे थे वही इस साल 150 बनाना भी बहोत मुश्किल हो रहा है। स्पिनर ओर स्लोवर बॉलर को ज्यादा मदद मिलेगी।
Weather:- ज्यादा से ज्यादा 34 डिग्री सेल्सियस ओर कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है।
Average Score:- इस स्टेडियम पर IPL का एवरेज स्कोर 154 रन का है। क्योकि पिछले साल बड़े स्कोर बन रहे थे इस वजह से इस साल तो एवरेज स्कोर 130-40 का रहा है।
Toss:- जो भी टीम टॉस जीतेंगी वह पहले बॉलिंग करना चाहेंगी क्योकि चेस करने में थोड़ी आसानी होंगी। अगर बड़ा स्कोर चेस करना पड़ता है तो मुश्केलि होंगी।
Live प्रसारण:- इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और डिस्नी प्लस हॉटस्टार एप पर किया जायेगा।
Eliminator IPL 2021 Royal Challengers Banglore Vs Kolkata Nights Riders
संभवित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली केपिटल्स:- शिखर धवन, पृथ्वी शो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(C&WK), शिमरॉन हेतमायर, टॉम करन, अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ओनरिक नोकिया ओर कागिसो रबाडा।
कोलकाता नाइट्स राइडर्स:- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ओएन मोर्गन(C), दिनेश कार्तिक(WK), शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, शिवम मावी, लोकी फर्गुसन ओर वरुण चक्रवर्ती।