RCB Won The Match राजस्थान को हराकर RCB ने हासिल किए और 2 अंक 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए दावेदारी की मजबूत। 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट जटकने पर युजवेंद्र चाहल बने मैन ऑफ द मैच। शाहबाज अहमद ने 2 ओर हर्षल पटेल ने 3 विकेट निकाले। RCB की ओर से डेब्यू कर रहे ज्योर्ज गार्टन ने एविन लुइस को आउट किया। राजस्थान ने बढ़िया शुरुआत के बावजूद बनाये सिर्फ 149 रन। एविन लुइस ने लगाया अर्धशतक। KS भरत ओर ग्लेन मैक्सवेल ने पक्की की RCB की जीत। ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक।
राजस्थान रॉयल्स ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई में खेले गए IPL 2021 के 43वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। इस Royal मैच में बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करने आए राजस्थान के ओपनरों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की ओर RCB की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर एविन लुइस ओर उनके साथ भारत के उभरते सितारे युवा यशस्वी जैसवाल ने बढिया बैटिंग करते हुए पावर प्ले में 56 रन जड़ दिए। 9वे ओवर में राजस्थान का पहला विकेट गिरा लेकिन तबतक 77 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हो चुकी थी। यशस्वी जैसवाल 31 रन बनाकर डेन क्रिस्चियन का शिकार बने।
इसके बाद 12वे ओवर में 100 रन पर RR का दूसरा विकेट गिरा। 58 रन पर खतरनाक एविन लुइस को आउट करके ज्योर्ज गार्टन ने अपना IPL करियर का पहला विकेट लिया। यहां से राजस्थान कम से कम 170 180 रन बनालेगा ऐसा लग रहा था लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट जटके साथ मे शाहबाज़ अहमद ने एक ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट जटके। ओर फिर आखिर में पर्पल पटेल यानी कि पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने आखरी ओवर में 3 विकेट लेकर राजस्थान को 150 का आंकड़ा भी नही छू ने दिया।
150 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी RCB ने अच्छी शुरुआत की ओर पावर प्ले में 1 विकेट गवाकर 54 रन बना दिये। देवदूत पडीकल टीम के 48 के स्कोर पर 22 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले उनको एक जीवन दान मिल चुका था। संजू सैमसन ने चेतन साकरिया की बॉल पर कैच छोड़ा था। इसके बाद विराट कोहली का भी एक कैच रियान पराग ने छोड़ा लेकिन उसका ज्यादा नुकसान नही हुआ क्योकि कुछ देर बाद रियान पराग ने ही विराट कोहली को रन आउट कर के RCB को दूसरा जटका दिया। दूसरा विकेट गिरने के बाद एक समय ऐसा लगा कि राजस्थान शायद वापसी कर पाए लेकिन ऐसा नही हुआ KS भरत ने शानदार 44 रनों की पारी खेली ओर अंत मे आउट हुए। KS भरत ओर ग्लेन मैक्सवेल की मदद से RCB आसानी से 3 विकेट गवाकर 150 का स्कोर हासिल कर लिया।
RCB Won The Match टॉस & प्लेइंग इलेवन
टॉस:- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
प्लेइंग इलेवन:-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:- विराट कोहली(C), देवदूत पडीकल, KS भरत(WK), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज़ अहमद, डेन क्रिस्चन, हर्षल पटेल, ज्योर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल ओर मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल:- एविन लुइस, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन(C&WK), लाइम लिविंगस्टन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मोरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन साकरिया ओर मुस्तफिजुर रहमान।
एविन लुइस ओर यशस्वी जैसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर्स एविन लुइस ओर यशस्वी जैसवाल ने RR को बढिया शुरुआत देते हुए आक्रमक शुरुआत की पहले दो ओवर तक खामोश रहे लेकिन फिर तीसरे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को 13 रन जड़ दिए इसके बाद चोथे ओवर में ज्योर्ज गार्टन को 18 रन जड़ दिए और अपने इरादे साबित कर दिए। इसके बाद पाचवे ओवर में तो हर्षल पटेल के ऊपर भी टूट पड़े और 13 रन बटोरे लिए। एविन लुइस अपना केरेबियन पावर दिखा रहे थे और साथ मे यशस्वी जैसवाल भी अपना हाथ घुमा रहे थे। दोनों ने मिलकर पावर प्ले में 56 रन बना दिए। 77 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने के बाद यशस्वी जैसवाल 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 12वे ओवर में 37 बॉल पर 58 रन बनाकर एविन लुइस ज्योर्ज गार्टन का शिकार बने।
बीच के ओवर में फस गया राजस्थान
इस Phase 2 में अभीतक सभी मैच में ऐसा ही देखने मिल रहा है कि पावर प्ले में रन बनते है लेकिन इसके बाद रन बनाना बहोत मुश्किल हो रहा है। ठीक वैसे ही इस मैच में भी देखने मिला 11 ओवर में 100 रन बन गए थे और सिर्फ एक ही विकेट गिरा था लेकिन फिर 12वे ओवर से विकेट गिरना शुरू हुआ तो राजस्थान को संभलने का मौका ही नही मिला। 12वे ओवर में एविन लुइस आउट हुए, फिर 13वे ओवर में लोमरोर आउट हुए इसके बाद 14वे ओवर में सेमसन ओर तेवतिया आउट हुए इस तरह राजस्थान ने 3 ओवर में 4 महत्त्वपूर्ण विकेट गवा दिए।
युजवेंद्र चहल ओर शाहबाज़ अहमद ने 2-2 विकेट जटके
युजवेंद्र चहल फोम में लौट चुके है पिछले मैच में मुंबई के सामने 3 विकेट जटकने के बाद इस मैच में भी 2 अहम विकेट जटके है। चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर महिपाल लोमरोर ओर लाइम लिविंगस्टन का विकेट अपने नाम किया। वही शहबाज अहमद ने एकबार फिर अपना मैजिक ओवर डाला जैसे फेज 1 में SRH के सामने डाला था वैसी ही इस मैच में डाला ब्रेक के बाद ओवर डाल ने आये और एक ही ओवर में पहले संजू सैमसन ओर फिर राहुल तेवतिया का विकेट निकाला। यह ओवर गेम चेंजिंग ओवर बन गया।
हर्षल पटेल फिर से एक ही ओवर में जटके 3 विकेट
हर्षल पटेल इस सीजन आने ड्रीम फोम में चल रहे है सीजन के पहले ही मैच से विकेट की जड़िया लगा रहे है। पहले मैच में मुंबई के सामने एक ही ओवर में 3 विकेट निकाले थे इसके बाद फिरसे पिछले मैच में वह भी मुंबई के हि सामने उसमे भी एक ही ओवर में हैट्रिक निकाली थी। और अब इस मैच मेभी पहले तीन ओवर में एक भी विकेट नही मिला था लेकिन फिर आखरी ओवर में एक बार फिर हैट्रिक का मौका बनाया था, हैट्रिक तो नही ले पाए लेकिन फिर एक ओर विकेट निकाल कर फिर से एक ही ओवर में 3 विकेट निकाल लिए। पहले रियान पराग इसके बाद क्रिस मोरिस ओर फिर आखरी बॉल पर चेतन साकरिया का विकेट लिया।
डेन क्रिस्चन ओर ज्योर्ज गार्टन ने ओपनरों को भेजा पैविलियन
डेन क्रिस्चन ने RCB को पहली सफलता दिलाते हुए यशस्वी जैसवाल को आउट किया और RCB के लिए डेब्यु कर रहे ज्योर्ज गार्टन ने अपने डेब्यु मैच में खतरनाक दिख रहे एविन लुइस को आउट करके अपने करियर की शुरुआत की। इन दोनों बॉलरों ने मिलकर राजस्थान के विस्फोटक ओपनरों पैविलियन भेजा।
विराट कोहली और देवदूत पडीकल ने की शानदार शुरुआत
150 रन का पीछा करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उनके ओपनर्स देवदूत पडीकल ओर कप्तान विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 48 रन जोड़ दिए। देवदूत पडीकल 22 रन बनाकर आउट हुए। वही विराट कोहली 25 रन बनाकर रन आउट हुए। अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप की वजह से RCB को मैच जीतने में ज्यादा मुश्केलि नही हुई।
KS भरत ओर ग्लेन मैक्सवेल ने सुनिश्चित की RCB की जीत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उनके ओपनर्स ने अछी शुरुआत दी थी लेकिन इसको आगे कंटीन्यू करना भी जरूरी था। देवदूत पडीकल ओर विराट कोहली के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये KS भरत ओर ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान को इस मैच में वापसी करने का एक भी मौका नही दिया। इन दोनों ने मिलकर 69 रनों की पार्टनरशिप की ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत सुनिश्चित की। KS भरत ने 35 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल ने 30 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए।
मुस्तफिजुर रहमान ने जटके दो विकेट
राजस्थान रॉयल्स के बॉलर कुच्छ खास प्रदर्शन नही कर पाए, RR के लिए सिर्फ मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट निकाले। मुस्तफिजुर रहमान ने पहले देवदूत पडीकल को आउट किया इसके बाद आखिर में KS भरत को आउट किया।
RCB Won The Match युजवेंद्र चहल बने मैन ऑफ द मैच
2 विकेट जटकने वाले युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच घोसित किया गया। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 4.5 की इकोनॉमी के साथ 18 रन देकर 2 विकेट निकाले थे।
Yah Hai Royal Challengers Banglore Ke Dhurandhar RCB Squad And Playing 11
Match Sumery
RR | 20 Over 149/9 |
Lewis 58 37 | H. Patel 3-34-4 |
Jaiswal 31 22 | Y. Chahal 2-18-4 |
RCB (Toss) Won By 7 Wickets | 20 Over 153/3 |
Maxwell 50* 30 | M. Rahman 2-20-3 |
Bharat 44 35 | Sakariya 0-18-3 |