Ipl20news

Daily Best History News

Menu
  • Home
  • fraternity
  • Cold War Era
  • Mauryan period
  • Harappan Civilization
  • Patterns Of Social Inequality
Menu
Vintage Dhoni Is Back CSK Will Play Their 9th IPL Final, DC VS CSK, IPL 2021 Qualifire 1

Vintage Dhoni Is Back CSK Will Play Their 9th IPL Final

Posted on October 11, 2021October 13, 2021 by Ipl20news

Vintage Dhoni Is Back 6 बॉल पर 18 रन जड़कर CSK को दिलाई जीत। महेंद्र सिंह धोनी पहुचा दिया चेन्नई सुपरकिंग्स को 9वी बार Final में। दिल्ली केपिटल्स के 172 रन के स्कोर को चेन्नई ने आखरी ओवर में चेस किया। रोबिन उथप्पा ओर ऋतुराज गायकवाड़ के बीच हुई 110 रनो की बहुमूल्य पार्टनरशिप। उथप्पा ने 64 ओर गायकवाड़ ने 70 रनो की पारी खेली। आखरी ओवर में धोनी ने 14 रन बनाकर दिलाई जीत। रबाडा का एक ओवर बाकी होने के बावजूद पंत ने टॉम करन से आखरी ओवर करवाया।

Vintage Dhoni Is Back CSK Won By 4 Wickets

Delhi Capitals ओर Chennai Super Kings के बीच खेले गए Qualifire 1 मैच में Chennai ने Toss जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने पृथ्वी शो के ताबडतोड 63, ऋषभ पंत के 51 ओर शिमरॉन हेतमायर के 37 रन की मदद से 172 रन का लक्ष्य दिया था। दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की ओर फाफ डु प्लेसिस को सस्ते में आउट कर दिया था लेलिन फिर रोबिन उथप्पा ओर ऋतुराज गायकवाड़ की 110 रन की पार्टनरशिप ने दिल्ली को वापसी करने का मौका नही दिया।

फिर टॉम करन ने एक ही ओवर में उथप्पा ओर शार्दुल ठाकुर को आउट करके मैच में रोमांच बनाया। CSK ने 5 विकेट गांव दिए और आखरी 5 बॉल पर 13 रन की जरूर थी और स्ट्राइक पर धोनी थे, धोनी ने 3 चौके मार कर मैच 2 बॉल बाकी रहते ही मैच को फिनिश कर दिया। धोनी 6 बॉल पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। एकबार फिर धोनी बड़े मैच में उपर बैटिंग करने के लिए आये और मैच को अपने ही स्टाइल में फिनिश किया

ओर CSK को 4 विकेट्स से जीत दिलाई। ऋषभ पंत से बड़ी चूक हो गयी अगर वह आखरी ओवर रबाडा को देते तो मैच बच सकता था। टॉम करन ने अच्छी बॉलिंग की थी इस वजह से उनको आखरी ओवर दिया गया था। Chenni Super Kings ने जीत के साथ 9वी बार IPL Final में Entry पाली है। दिल्ली केपिटल्स का फाइनल में पहुचने का रास्ता ओर ज्यादा कठिन ही गया है।

दिल्ली को यहां पर हार ने की वजह से अब 13 अक्टूबर को होने वाले Qualifire 2 मुकाबले में खेलना होंगा। जिसमे उनके सामने आज शाम की विजेता टीम RCB या KKR दोनों मेसे कोई एक भिड़ेंगी। RCB ओर KKR मेसे जो जितेंगा वह दिल्ली के सामने खेलेगा। दिल्ली को फाइनल में पहुचने के लिए Qualifire 2 जितना होंगा जोकि इतना आसान नही होंगा। KKR ओर RCB दोनों अच्छा क्रिकेट खेल रही है इस वजह से अब DC को एक गलती भी IPL 2021 से बाहर कर सकती है। Qualifier 2 का विजेता CSK के सामने फाइनल खेलेगा

Toss And Playing 11

Toss:- Chenni ने Toss जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया।

Playing 11:-

Delhi Capitals:- शिखर धवन, पृथ्वी शो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(C&WK), शिमरॉन हेतमायर, टॉम करन, अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ओनरिक नोकिया ओर कागिसो रबाडा।

Chennai Super Kings:- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी(C&WK), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर ओर जोश हेजलवुड। 

पृथ्वी शो ने दिल्ली को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई

चेन्नई ने पहले दिल्ली को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया था और पृथ्वी शो ने उस निमंत्रण का स्वीकार किया और शुरुआत से ही ताबतोड़ बैटिंग करनी शुरू करदी पृथ्वी शो ने दूसरे ही ओवर में जोश हेजलवुड को 1 चौका ओर 1 छक्का जड़ा दिया इसके बाद दिपक चाहर के एक ही ओवर में 4 चौके जड़ दिए ओर फिर शार्दुल ठाकुर की ओवर में 2 छक्के जड़ दिए।

पृथ्वी ने 27 बॉल पर अर्धशतक जड़ दिया यह दिल्ली की ओर से इस साल UAE में पहला अर्धशतक है। इसके बाद पृथ्वी शो 34 बॉल पर 7 चोके ओर 3 छके की मदद से 60 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने।

ऋषभ पंत ओर शिमरॉन हेतमायर ने जोड़े 83 रन

दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के बाद अक्सर पटेल ओर पृथ्वी शो का विकेट गवा दिया इसलिए दिल्ली को अच्छी पार्टनरशिप करने की जरूरत थी तभी कप्तान ऋषभ पंत ओर शिमरॉन हेतमायर ने दिल्ली की पारी को संभाला और अच्छी बैटिंग करते हुए 83 रन जोड़े। इन दोनों ने 8.2 ओवर में 83 रन जोड़ दिए इस पार्टनरशिप की मदद से दिल्ली 172 रन तक पहुच पाया। हेतमायर ने 24 बॉल ओर 37 रन बनाए और ऋषभ पंत 35 बॉल पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

शिखर धवन और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हुए

दिल्ली केपिटल्स के हाइएस्ट रन गेटर शिखर धवन इस क्वॉलिफायर मैच में अपना ज्यादा योगदान नही दे पाए। दिल्ली को उनके सीनियर प्लेयर्स से बड़ी पारी की आशा थी लेकिन शिखर धवन उनके इस विश्वास पर खरे नही उतर पाये। शिखर धवन 1 चौके की मदद से 7 रन बनाए थे लेकिन वह 7 रन के स्कोर पर ही जोश हेजलवुड का शिकार बने।

शिखर धवन के बाद बैटिंग करने के लिए आये श्रेयस अय्यर आते संग ही Dot Ball खेल बैठे इस वजह से उनके ऊपर बड़े शॉट लगाने का दबाव आया और वह खराब शॉट खेलकर 8 बॉल पर सिर्फ 1 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।

जडेजा, मोइन ओर ब्रावो ने एक एक वही हेजलवुड ने 2 शिकार किये

चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे सफल बॉलर जोश हेजलवुड रहे जिन्होंने पावर प्ले में 2 बड़े विकेट चटका दिए जोश हेजलवुड ने शिखर धवन(7), ओर श्रेयस अय्यर(1) का विकेट अपने नाम किया। उनके अलावा जडेजा ने पृथ्वी शो को 60 रन पर चलता किया, मोईन अली ने अक्सर पटेल को 11 रन पर आउट किया और ड्वेन ब्रावो ने खतरनाक शिमरॉन हेतमायर को 37 रन पर पैवेलियन भेजा।

उथप्पा ओर ऋतुराज ने चेन्नई के जीत की नीड रखी

जीत के लिए 173 रन का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत अच्छी नही रही उनके इन फॉम बैट्समैन फाफ डु प्लेसिस पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीन नम्बर पर बैटिंग करने के लिए आये रोबिन उथप्पा ने ऋतुराज गायकवाड़ का बखूबी साथ निभाया। रोबिन उथप्पा ने पावर प्ले के आखरी ओवर में DC के सबसे सफल बॉलर आवेश खान की एक ही ओवर में 20 रन जड़ दिए ओर चेन्नई को अच्छी शुरुआत देदी।

रोबिन उथप्पा ओर ऋतुराज गायकवाड ने दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े ओर CSK के जीत की नीड़ रखी। उथप्पा 44 बॉल पर 63 रन बनाकर आउट हुए। वही ऋतुराज गायकवाड ने 50 बॉल पर 70 रन बनाए।

टॉम करन ने 3 विकेट निकाल कर मैच में रोमांच डाला

DC की ओर से ओनरिक नोकिया ने फाफ डु प्लेसिस को पहले ही ओवर में आउट किया इसके बाद कोई बॉलर विकेट नही निकाल पाया। 14वे ओवर में टॉम करन ने 2 विकेट निकाल कर मैच में रोमांच बनाया। इसके बाद रायुडू 1 रन पर रन आउट हुए और आवेश खान ने गायकवाड़ को आउट करके मैच में रोमांच भर दिया।

आखरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 13 रन बनाने थे तभी टॉम करन ने पहली ही बॉल पर मोइन अली को आउट करके अपनी तीसरी विकेट निकाली और मैच में रोमांच डाल दिया क्योकि अब 5 बॉल पर 13 रन बनाने थे। टॉम करन ने उथप्पा, शार्दुल ओर मोइन अली का विकेट अपने नाम किया।

Vintage Dhoni ने 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर मैच फिनिश किया

महेंद्र सिंह धोनी ने फिर से साबित कर दिया कि आखिर कार क्यो उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर कहा जाता है। धोनी इस मैच में भी World Cup 2011 की तरह अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया और उपर बैटिंग करने के लिए आये। धोनी का फॉम इस सीजन अच्छा नही चल रहा है इस वजह से रविंद्र जडेजा को उनके ऊपर बैटिंग में भेजा जाता है।

लेकिन इस मैच में वह जडेजा से ऊपर बैटिंग करने के लिए आये, इस समय चेन्नई को जीत के लिए 11 बॉल पर 24 रन की जरूरत थी 19वे ओवर की आखरी बॉल पर धोनी ने छक्का लगाकर अपना खाता खोला। 20वे ओवर में पहली बॉल पर मोइन अली आउट हो गये इस वजह से CSK को जीत के लिए 5 बॉल पर 13 रन की दरकरार थी तभी धोनी ने 3 बॉल पर 3 चौके जड़कर मैच को अपने ही स्टाइल में फिनिश कर दिया। इसके बाद खुद विराट कोहली ने भी ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की।

ऋतुराज गायकवाड़ बने मैन ऑफ द मैच

इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता की बड़ी वजह रहे है। वह हर एक मैच में रन बना रहे है। इस मैच में भी उन्होंने 50 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रनो की पारी खेली। इस मैच विनिग परफॉमेंस की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

CSK First Team To Qualify IPL 2021 SRH Out Of IPL 2021

Match Sumery

DC 20 Over        172/5
P. Show                           60 34 Hazlewood      2-29-4
R. Pant                           51* 35 Jadeja              1-23-4
CSK (Toss) Won By 4 Wickets 20 Over            173/6
Ruturaj                            70 50 T. Currun       3-29-3.4
Uthappa                          63 44 A. Nortje          1-31-4

भारत vs श्रीलंका सीरीज की डेट टली, जानिए अब कब से खेला जाएगा यह सीरीज

Related

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teen Patti 51 Bonus

  • Happy Ace – New Teen Patti – Happy Ace Casino Apk Download
  • Happy Ace Casino Earn Money And Withdraw | Happy Ace Rummy

Earn Up To 1500 Rs

3 Patti Master
Teenpatti Master Download
©2022 Ipl20news | Design: Newspaperly WordPress Theme